Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hai?

Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hai?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज के समय बैंकों का महत्व अत्यधिक बढ़ चुका है। हर कोई बैंक की सेवाओं का लाभ लेता है, बैंक हमें कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है जैसे ऋण देना, अपनी जमा राशि को सुरक्षित रखना, वेतन संबंधी सुविधाएं, ऑनलाइन पेसे स्थानांतरित करने की सुविधा आदि। भारत में बैंकों की बहुत सी ब्रांच उपस्थित है इसमें आप आसानी से खाता खुलवा सकते हैं और बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। बैंक अपने द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बदले में चार्ज वसूलती है। क्या आप जानते है कि बैंक को इंग्लिश में क्या कहते हैं (Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hai? ) अगर नही तो इस पोस्ट में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा।

बैंक को इंग्लिश में क्या कहते हैं – Bank Ko Hindi Mein Kya Kahate Hai?

बैंक को इंग्लिश में अधिकोष कहा जाता है। यहां शब्द अधि और कोष दो शब्दों से मिलकर बना है यहा जहां कोष का अर्थ खजाने और अधि का अर्थ बैंकों के कार्य को दर्शाता है। अधिकोष को यदि परिभाषित किया जाए तो सरल भाषा में हम कह सकते हैं कि ऐसी संस्था जहां पर जनता धनराशि को सुरक्षित रूप से जमा कर सकती है एवं धन राशि पर ब्याज भी प्राप्त हो सकती है, ऐसा स्थान जहां आवश्यकता अनुसार ऋण की सुविधा भी उपलब्ध होती है यहां केवल धन ही नहीं अपितु सोने से बनी चीजें, आभूषण भी सुरक्षित रखे जा सकते हैं वे अधिकोष कहलाते है। बैंक देश की अर्थव्यवस्था में भी एक प्रमुख स्तंभ है, पुराने समय से ही बैंक अर्थव्यवस्था तथा जनता के पैसे सुरक्षित रखने जेसे कार्य करती आ रही है। बैंक देश की अर्थव्यवस्था और प्रगति को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाती है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment