आज के इस लेख में हम आरएसएस के बारे में बताने वाले है यह संघटन क्या काम करता है इसके क्या उद्देश्य है इस बारे में भी जानकारी साझा करेंगे। आइये जानते है कि आरएसएस क्या है और RSS कैसे ज्वाइन करें?
RSS अभी विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है,पूरी दुनिया में इसके लगभग 25 करोड़ सदस्य है मोहन भागवत आरएसएस (RSS) मुखिया है। आरएसएस की स्थापना 1925 में ब्रिटिश भारत के शहर नागपुर के एक चिकित्सक केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा की गयी थी। हेडगेवार भारत को एक हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते थे। अभी तक अलग विचार धरा वाली सरकारों द्वारा RSS को तीन बार प्रतिबंधित भी किया जा चूका है, लेकिन बाद में प्रतिबन्ध हटा लिया गया था। आरएसएस का मुख्य उद्देश्य हिन्दू धर्म से जुडी सनातन संस्कृति के मूल्यों को बनाये रखना तथा भारत को समृद्धशाली बनानें के साथ ही राष्ट्रवादी व्यक्तित्व का निर्माण करना है। आरएसएस केवल धर्म से कार्यो को ही नही करता है आरएसएस द्वारा आपदाओ में फसे लोगो की मदद भी की जाती है।
आरएसएस (RSS) कैसे ज्वाइन करें?
आरएसएस ज्वाइन करना बहुत ही सरल प्रक्रिया है। आपको आरएसएस की ऑफिसियल वेब साईट पर जा कर एक निशुल्क फॉर्म भरना होता है। फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक मेसेज प्राप्त होता है जिसमे लिखा होता आप आरएसएस के सदस्य बन चुके है। फिर आप आप अपनें नजदीकी आरएसएस शाखा में जाकर अपना आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते है । आप संघ की शाखा में जाकर या आरएसएस के कार्यालय पर जा कर ऑफ लाइन फॉर्म भी भर सकते है और अपना id कार्ड बनवा सकते है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- हिन्दू धर्म कितना पुराना है? जान कर चौंक जाएंगें आप!
- बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था?
- कलयुग में कौन से भगवान की पूजा करनी चाहिए?
- Kis Granth Mein Shri Krishna Ke Vichar Hai?