नमस्कार दोस्तों! आज हम बंगाल के विभाजन के सन्दर्भ में जानकारी साझा करने वाले है। हम आपको बंगाल के विभाजन से सम्बन्धित एक प्रश्न का उत्तर बताने वाले है जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। वो प्रश्न है बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था?
बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था?
लॉर्ड कर्जन ब्रिटिश वायसराय ने बंगाल का विभाजन किया था। उस समय बंगाल प्रान्त का कुल क्षेत्रफल 489,500 वर्ग किलोमीटर था तथा यहा ललगभग 8 करोड़ से ज्यादा लोग रहते थे। 1903 में सबसे पहले बंगाल के विभाजन के बारे में विचार किया गया था। प्रस्ताव में यह रखा गया की चटगाँव तथा ढाका और मैमनसिंह के जिलों को बंगाल से अलग कर असम प्रान्त में मिलाया जाए। बंगाल विभाजन की घोषणा 19 जुलाई 1905 को भारत के तत्कालीन वाइसराय कर्जन ने की थी । एक मुस्लिम बहुल प्रान्त की उत्पत्ति का उद्देश्य बंगाल विभाजन का मुक्य कारण था।। बंगभंग के नाम से जाना जाने वाला बंगाल-विभाजन 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ था । परन्तु राजनीतिक विरोध के चलते 12 दिसम्बर, 1911 को बंगाल का पुनः एकीकरण कर दिया गया था।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –