नमस्कार दोस्तों! आज के इस लेख में हम आपको तेलंगाना में कुल कितने जिले हैं? इस प्रश्न का उत्तर देने वाले है। हम आपको तेलंगाना से जुडी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी देने वाले है।
तेलंगाना को एक अगल राज्य बनाने के लिए काफी आँदोलन हुए, इन आंदोलनो को २ जून २०१४ को सफलता मिली तथा तेलंगाना एक अल्फ राज्य के रूप में सामने आया। पहले तेलंगाना मराठावाडा का भाग था। तेलंगाना में तेलगु भाषा का ज्यादा प्रयोग किया जाता है। तेलंगाना 112,077 वर्ग किलोमीटर में फेला हुआ है, जहा के मुख्य राज्य हैदराबाद, वारंगल, खम्मम, करीमनगर और निजामाबाद है। तेलंगाना की जनसंख्या 35,193,978 है जिसमे 84% हिन्दू, 12.4% मुस्लिम और 3.2% सिक्ख, ईसाई और अन्य धर्म के लोग मोजूद हैं।
तेलंगाना में कुल कितने जिले हैं?
तेलंगाना में कुल 31 जिले हैं। इस राज्य में एक ‘जिला’ एक प्रशासनिक भौगोलिक इकाई की तरह ही है, जिसका नेतृत्व जिला कलेक्टर करता है जोकि भारतीय प्रशासनिक सेवा से संबंधित अधिकारी है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –