नमस्कार दोस्तों! आपने अधिकतर देखा होगा कि बर्फ पानी के उपर तेरती है यह देख कर आपके दिमाग में यह प्रश्न तो जरुर आया होगा कि बर्फ जल के ऊपर तैरती है क्यों?? अगर आप इस प्रश्न का उत्तर जानना चाहते है तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़िएगा।
बर्फ जल के ऊपर तैरती है क्यों?
जल को यदि गर्म किया जाता है तो उसका घनत्व बढ़ता जाता है और यदि उसको ठंडा किया जाए तो उसका घनत्व घट जाता है और घनत्व के घटने के साथ ही आयतन बड़ जाता है। बर्फ पानी की तुलना में कम घनत्व वाली होती है। और कम घनत्व की वजह से ही बर्फ पानी पर तैरती है। आगे इस लेख में घनत्व तथा आयतन को परिभाषित किया गया है।
घनत्व
किसी वस्तु या पदार्थ के इकाई आयतन के द्रव्यमान (Mass) को उस वस्तु का घनत्व (Density) कहते हैं। पदार्थ के कण जितनी ज्मयादा मजबूती से जितने पास पास उपस्थित होते है, उतना ही अधिक उस तत्व के इकाई आयतन का द्रव्यमान होगा और इकाई आयतन का द्रव्यमान जितना ज्यादा होगा उतना ही अधिक उस पदार्थ का घनत्व होता है।
आयतन
आयतन किसी भी वस्तु या पदार्थ द्वारा घिरे हुए स्थान की लम्बाई, चौड़ाई एवं ऊँचाई में दर्शाई जाती है। साधारण भाषा में ” वस्तु के द्वारा घेरी गयी जगह उसका आयतन कहलाता है आयतन ऋणात्मक नही होता है।
आयतन का S.I. मात्रक मीटर³ है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- रेतीली जमीन पर चल पाना कठिन होता है क्यों?
- त्वरण किसे कहते हैं? प्रकार एवं मात्रक
- जल से बर्फ बनने पर आयतन बढ़ जाता है क्यों?
- औसत चाल से आपका क्या अभिप्राय है इसका सूत्र लिखिए