Eid Mubarak Wishes In Hindi

Best Eid Mubarak Wishes In Hindi 2023

No Comments

Photo of author

By Mridul Navgotri

इस साल बकरीद 29 जून को मनाई जाएगी। यह मुस्लिमो का एक खास त्यौहार है, इस बकरीद का दूसरा नाम ईद-अल-अजहा है। जिसका मतलब होता है कि बलिदान का त्यौहार। इस दिन बकरे की बलि दी जाती है इसीलिए इसे बकरा ईद भी कहते हैं। इस दिन को बड़े उत्साह और भाई चारे के साथ मनाया जाता है तथा जरूरतमन्दो की मदद की जाती है और हमेशा उनकी मदद करने की कसम खाई जाती है, इसके साथ ही एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी जाती है। यदि आप भी इस ईद अपने परिजन या करीबी दोस्तों को ईद मुबारक कहना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको बहुत से संदेश मिल जाएँगे (Here you will find Eid Mubarak Wishes In Hindi 2023, Happy Eid al-Adha 2023 Wishes, Happy Eid al-Adha 2023 Status, Happy Eid al-Adha 2023 messages, Shayari Quotes)

Eid Mubarak Wishes In Hindi 2023

आगाज़ ईद है अंजाम ईद है
सचाई पे चलो तो हर गाम ईद है
जिसने भी रोजे रखे उन सब के वास्ते
अल्लाह की तरफ़ से इनाम ईद है
आप सभी को ईद मुबारक 2023

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

Eid Mubarak 2023
Eid Mubarak Wishes In Hindi 2023
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक !

ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक।

खुदा करे कि हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला सुहानी शाम बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से मुस्कान,
हर दिन ऐसे मेहमान बनकर आए.
Happy Eid al-Adha 2023

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से यह हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हैं मांग लीजिए खुदा से,
हम दुआ करते हैं मिल जाए वह आपको…

Eid Mubarak 2023

Happy Eid al-Adha 2023 Wishes
Eid Mubarak Wishes In Hindi
आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रंगों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा,
आप सब को हमारी तरफ से बकरीद मुबारक…
Happy Eid Mubarak 2023

दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने ज़रूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक 2023

जिंदगी का उसकी पल खुशियों से कम ना हो, आप का उसका दिन ईद के दिन से कम ना हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
ईद मुबारक

“इस ईद में मैंने द्वेष को मुहब्बत में बदल दिया। मिला के हाथ उस यारी को रिस्तेदार में बदल दिया।
ईद मुबारक”

चांद से रौशन हो त्यौहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
Happy Eid al-Adha 2023

फूलों की तरह खिलते रहो तुम
सदा अल्लाह की नफ्जों में खोए रहो तुम!
हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी
अल्लाह से ऐसी दुआ करते है हम।
बकरा ईद मुबारक!

Happy Eid al-Adha Status
Eid Mubarak Wishes 2023 in Hindi
दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक जिंदगी है, रहेगी ये दुआ हमारी,
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
बकरा-ईद की मुबारकबाद

देखा ईद का चांद तो मांगी यह दुआ रब से
मुझे देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर
Happy Eid al-Adha 2023

Happy Eid al-Adha 2023 Wishes

ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखें वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
Happy Eid al-Adha 2023

Happy Eid al-Adha Shayari
Happy Eid Al Adha 2023 Wishes
फूलों की तरह हंसते रहो
भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्‍लाह का हो नाम लबों पर
जमकर ये ईद मनाओ
Happy Eid al-Adha 2023

खुदा की रहमत आप पर बरसती रहे, आपके घर में खुशियों की नदी बहती रहे।
ईद मुबारक

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
Happy Eid al-Adha 2023

अल्लाह आपको ईद के मुकद्दस मौके पर खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करें
Happy Eid al-Adha 2023

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी
Eid Mubarak !

Happy Eid al-Adha Status

चांद को चांदनी मुबारक
फ़लक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरह से
ईद मुबारक !

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए

Happy Eid al-Adha messages
Eid Wishes in Hindi 2023
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक

ईद मुबारक 2023
आगाज ईद है, अंजाम ईद है
सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है
जिसने भी रखा रोजा उन सब के लिए
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
Bakrid Mubarak 2023

अल्लाह की रहमत हमेशा आपके परिवार पर बरसे 
हर गम आपके परिवार से दूर रहे.
Happy Eid ul-Adha!

दुआ हमारी है आपके साथ
बकरीद पर आप और सवाब हासिल करें!
ईद-अल-अजहा आपको मुबारक!

हम आप की याद में उदास हैं
बस आप से मिलने की आस हैं
चाहे पास कितने ही क्यों न हो
मेरे लिए तो आप ही सब से ख़ास हैं
आपको ईद मुबारक

Happy Eid al-Adha Shayari

समय निकाल के इस ईद कुरान पढ़ो, दुनियां सुन्दर हो जाएगी और ईश्वर गैरों से भी मुहब्बत हो विचार।
ईद मुबारक

दुख और गम कभी भी किसी के करीब ना हो, ईद का ऐसा दिन हर एक इंसान के नसीब में हो”।
ईद मुबारक

यूँ तो इबादत बहुत की तुमने
रोज़े में खुदा से मोहब्बत की तुमने
चलो अब वक्त आया है की इबादत का सिला पाए
चाँद निकल आया है ,मुबारक हो चाँद,
चलो ईद का जश्न मनाएं…
आप सभी को ईद मुबारक

साल में 1 बार आती है ईद, खुशियां हजार लाती है ईद, मोमिन के लिए तोहफा है ईद, बच्चों के लिए ईद है ईद, अल्लाह की अता या इनाम है ईद, हर एक को मुबारक हो ये प्यारी सी ईद।

Happy Eid al-Adha Quotes
Eid Mubarak Hindi Wishes
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना.
Happy Eid al-Adha 2023

दुनिया की सारी खुशी मिल जाए आपको, दिल से आप जो चाहो वो सब मिल जाए आपको, इसी उम्मीद से आप सबको ईद मुबारक

ईद के बहाने ही सही,
ख़ुदा ने दीदार करा दी चांद का।
ईद मुबारक !

हर मंजिल आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर आपपे खुशियों की
बौछार हो जाए।
आप को ईद मुबारक

Happy Eid al-Adha messages

मेरे ज़हन में ऊपर वाले का नाम हमेशा रहेगा, जन्नत का दीदार भी तभी होगा जब जुबां पर रब का नाम रहेगा”।
ईद मुबारक

समुन्दर को उसका किनारा मुबारक
चाँद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको ईद का त्यौंहार मुबारक

Happy Eid al-Adha Quotes

ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई ग़म ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चाँद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
आप सभी को ईद मुबारक

ज़िंदगी में कोई भी पल खुशियों से कम ना हो। अल्लाह के वचन आपको हमेशा सलामत क्यूकी, आपके बिना हमारा कोई काम न हो।
आप सभी को ईद मुबारक”।

ईद आपके और आपके परिवार में खुशियों के बहार लाये।
Eid Mubarak

जिन्दगी के सभी पल खुशियों से कम न हों,
आप के लिए हर दिन ईद से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
बकरा-ईद की मुबारकबाद

अल्लाह की रहमत छायी है, खुशियां कितनी लायी है, कयामत ने बात दोहराई है, देखो फिर से ईद आई है।
ईद मुबारक

ईद के इस मुबारक मौके पर आपको और आपके परिवार को मेरे दिल से मुबारकबाद। ईद के ये प्यारे दिन आपकी जिंदगी को रोशनी, खुशियों और बरकत से भर दें। आपके दिल में अमन, शांति और प्यार रहे। ईद मुबारक हो!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment