हम समाज का एक हिस्सा हैं और इसी में मिलजुलकर हमें रहना होता है। समाज में हमारे कई लोगों से रिश्ते बनते हैं जैसे हम किसी के मित्र, मुंहबोले भाई बहन या पडोसी हो सकते हैं। अगर देखा जाये तो समाज की सबसे छोटी इकाई होती है परिवार। यहीं से रिश्तों का निर्माण होना शुरू होता है। यहीं से रिश्तों के बारे में जानना शुरू करते हैं। हर रिश्ते का एक नाम होता है, एक परिवार में माता-पिता, चाचा-चाची, दादा-दादी, भाई-बहन आदि होते हैं। इनमें से एक रिश्ते का नाम होता है भाभी। तो चलिए आज चर्चा करते हैं भाभी किसे कहते हैं एवं Bhabhi Ko English Me Kya Kehte Hai – भाभी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
भाभी किसे कहते हैं?
वैसे तो बड़े भाई की पत्नी को ही भाभी कहा जाता है। लेकिन हम सब एक बहुत ही बड़े समाज का हिस्सा हैं और हम आपस में एक दूसरे को भाई बहन ही मानते हैं इसीलिए मित्र की बीवी, पड़ोसी की पत्नी, कजिन की पत्नी को भी भाभी कहा जाता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!Bhabhi Ko English Me Kya Kehte Hai?
यदि आप जानना चाहते हैं कि भाभी को इंग्लिश में क्या कहते हैं तो इसका सीधा सा जवाब है कि भाभी को अंग्रेजी में सिस्टर-इन-लॉ (Sister-in-Law) कहते हैं।
बड़ा ही पवित्र होता है देवर-भाभी का रिश्ता
देवर भाभी का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है। हिन्दू समाज में बड़े भाई की पत्नी को माता का दर्जा दिया जाता है। और यह केवल देवर-भौजाई तक ही सीमित नहीं होता अपितु ननद-भाभी का भी एक अनूठा रिश्ता होता है। कई ननद भाभी को अपनी सखी मानती हैं और अपनी सारी बातें उनके साथ शेयर करती हैं।
ननद-भाभी के रिश्ते की खास बातें –
वैसे तो टीवी सीरियल में ननद और भाभी को तू तू मैं मैं करते हुए और एक दूसरे के खिलाफ साजिश रचते ही दिखाया जाता है लेकिन यह रिश्ता होता बड़ा अनूठा है। आईये जानें क्या होते हैं भाभी के घर आने के फायदे और कैसा होता है ननद भाभी का रिश्ता।
बन सकती हैं बेस्ट फ्रेंड
आप भाभी को अपनी बेस्ट फ्रेंड बना सकती हैं। जो काम आप बेस्ट फ्रेंड के साथ करती हैं वो ही इनके साथ भी कर सकती हैं। आप इनके साथ घूमना-फिरना, बातें शेयर करना, मूवी देखने जाना, शॉपिंग करना आदि क्रियाकलाप कर सकती हैं। साथ ही इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये सब करने के लिए आपको आपके घर वाले भी नहीं रोकेंगे।
बहन की कमी होगी पूरी
यदि आपकी कोई बहन नहीं है तो भाभी को आप अपनी बहन मान सकती हैं। तो इस तरह सखी के साथ साथ आपको अपनी बहन भी भाभी के रूप में मिल जाएगी।
भाभी से मिल सकता है हर समस्या का समाधान
भाभी से आप किसी भी प्रकार की समस्या शेयर कर सकती हैं। यदि आपको रिलेशनशिप या करियर से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप उसे अपनी भाभी से साझा कर उसका समाधान पा सकती हैं। उनको इसका अनुभव भी अच्छा होगा। और आपको झिझक भी नहीं होगी किसी तरह की बात उनसे शेयर करने में। इसके अलावा यदि आपका भाई आपकी कोई बात नहीं मान रहा है तो भाभी से कहकर उनसे अपनी बात मनवा सकती हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –