Password Ko Hindi Mein Kya Kehte Hain

पासपोर्ट को हिंदी में क्या कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

जब भी आप किसी महत्वपूर्ण पोर्टल को या वेबसाइट को ओपन करते हैं तब वह आपसे यूजरनाम और पासवर्ड मांगता है। पासवर्ड डालने के पश्चात् ही आप उस पोर्टल में जा सकते हैं और वहाँ स्टोर किया हुआ डाटा देख सकते हैं। मगर आखिर ये पासवर्ड है क्या और पासपोर्ट को हिंदी में क्या कहते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं Password Ko Hindi Mein Kya Kehte Hain?

पासपोर्ट क्या होता है?

पासवर्ड एक कुंजी के समान होता है जिसका उपयोग उपयोगकर्ता अपनी जानकारी गुप्त रखने के लिए करता है। सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान उपयोगकर्ता की पहचान को सत्यापित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले वर्णों संख्याओं तथा विशिष्ट चिन्हों के समूह को पासवर्ड कहा जाता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

पासवर्ड सामान्यत: उपयोगकर्ता नाम के साथ मिलकर उपयोग किए जाते हैं अर्थात उपयोगकर्ता के पास एक नाम व एक पासवर्ड होता है। जिसकी सहायता से उपयोगकर्ता को डिवाइस, एप्लिकेशन या वेबसाइट तक पहुंच प्राप्त करने की अनुमति मिलती है।

किसी भी पासवर्ड की सुरक्षा शक्ति उसमे निहित वर्णों के क्रम और विविधता से निर्धारित होती है। यही कारण है कि सुरक्षा प्रणालियों को अक्सर उपयोगकर्ताओं को पासवर्ड बनाने की आवश्यकता होती है जो कम से कम एक बड़े अक्षर, संख्या और प्रतीक का उपयोग करते हैं।

पासपोर्ट को हिंदी में क्या कहते हैं? Password Ko Hindi Mein Kya Kehte Hain?

पासवर्ड को यूं तो बोलचाल की भाषा में पासवर्ड ही कहा जाता है परन्तु इसे हिंदी में कूट शब्द या गुप्त शब्द कह सकते हैं।

पासवर्ड को संस्कृत में क्या कहते हैं?

यदि बात की जाये संस्कृत की, तो पासवर्ड को संस्कृत में कूटाक्षराणि, कूटशब्दाः, गुप्तांकाः, कूटाक्षरम् आदि कहते हैं।

एक मजबूत (Strong) पासवर्ड कैसा होना चाहिए?

एक मजबूत यानी कि स्ट्रांग पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जिसे गेस कर पाना बहुत ही कठिन हो। एक पासवर्ड में कैपिटल, स्माल लेटर, नम्बर्स और स्पेशल करैक्टर का सम्मिश्रण होना चाहिए।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment