नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है

नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज आप जानेंगे कि नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है।

नाक से खून आना किस बीमारी का लक्षण है?

नाक से खून (Nosebleeds) आने की समस्या जब तक आम है तब तक यह प्रतिदिन ना होने लगे, कुछ लोगो को नाक से खून आने की समस्या होती है पर हर मामले में यह गंभीर बीमारी के लक्ष्ण नही है, अगर आपको प्रतिदिन यह समस्या होती है या नाक से खून 15 मिनट से अधिक देर तक बहता है तो आपको डॉक्टर की सलाह की जरूरत है। अगर आप अत्यधिक नाक से खून आने (Nosebleeds) की समस्या से परेशान है तो यह कुछ बिमारियों के लक्ष्ण भी हो सकते हैं पर यह बहुत ही कम लोगो में पायी जाती है।

  • ट्यूमर
  • रक्तचाप
  • ब्लड क्लॉट डिसऑर्डर
  • कैंसर
  • स्वसन तन्त्र में संक्रमण आदि ।

नाक से खून आने के सामान्य कारण

अधिकतर मामलो में नाक से खून आने का कारण वातावरण या मौसम होता है, एलर्जी, तापमान, अधिक छींक, मलेरिया हो जाना, पोषण की कमी, नाक रगड़ना, साइनस आदि भी इसके कारण है। नकसीर (Nosebleeds) होते समय इस बात का ध्यान रखे की नाक से खून सिर पर छोट लगने की वजह से तो नही आ रहा है क्योकि अगर ऐसा हो रहा है तो तुरंत हॉस्पिटल जाना ही उचित है।

नाक से खून आने पर क्या करें?

  • नाक से खून आने पर नाक के पास बर्फ लगाए पर दबाव ना दे।
  • कपडे से नाक को साफ़ करे पर साफ़ और मुलायम कपड़ा ही USE करे।
  • ध्यान रहे खून पूनः नाक में ना जाए।
  • अगर अधिक चक्कर आये और लगे की स्थिति सामान्य नही है तो पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाए।
  • नाक को ना रगड़े।
  • नाक बंद ना करें।
  • खून जब तक रुकना बंद ना हो पानी न पिलाए।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment