क्या रक्तदान करने से एनीमिया हो सकता है

क्या रक्तदान करने से एनीमिया हो सकता है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

अधिकांश लोगो के दिमाग में यह सवाल आता है कि क्या रक्तदान करने से एनीमिया हो सकता है? अगर आप भी इस प्रश्न का जवाब जानना चाहते है तो यह लेख आपकी पूरी मदद करेगा साथ ही आप रक्त दान से सम्बन्धित जानकारियाँ भी यहा पढ़ सकते है।

क्या रक्तदान करने से एनीमिया हो सकता है?

रक्तदान करने से किस भी प्रकार की बीमारी नही होती है ना ही आपको कमजोरी आती है। बस आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जैसे रक्तदान करने से पहले हल्का सा कुछ जरुर खा ले ताकि जब आप रक्तदान करे तो शरीर में एक दम रक्त की थोड़ी सी कमी के करान आपको कुछ देर के लिए चक्कर जैसा महसूस ना हो क्योकि खली परत रक्तदान करने वालो में हल्के से चक्कर आने की सम्भावना देखी गयी है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

एनीमिया से ग्रस्त इंसान रक्तदान नही कर सकता है रक्तदान करने से शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा में थोड़ी सी कमी होती है जिस कारण यह एनीमिया से ग्रसित इंसान के लिए खतरा बन सकती है। रक्तदान करने से पहले लगभग 24 घंटे में आपने यदि शराब का सेवन नही किया है तो ही आप रक्तदान करे। 471 एमएल से ज्यादा रक्तदान ना कर। पुरुष तीन माह में एक बरार तथा महिलाए चार माह में एक बार रक्तदान कर सकती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment