फिटकरी क्या होती है?
फिटकरी एक क्रिस्टलीय, रंगहीन पदार्थ है। फिटकरी दिखने में एक रंगहीन हल्के से सफेद पत्थर की तरह प्रतीत होती है। फिटकारी को अंग्रेजी में पोटैश ऐलम भी कहते हैं। फिटकरी का उपयोग खाना बनाने के साथ साथ औषधीय रूप में भी किया जाता है। फिटकरी के दैनिक जीवन में बहुत ही उपयोग है। जैसे हम बचपन से देखते आ रहे हैं कि दाड़ी बनाने के बाद फिटकरी को चेहरे पर फेरा जाता है तो बचपन में हमारे दिमाग यह सवाल जरूर आता है कि ऐसा क्यों किया जाता है पर जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं तो हमे काफी प्रश्नो के जवाब मिल जाते हैं ।
हेल्थ एक्सपर्ट प्रशांत सुनक के अनुसार दाड़ी बनाने के बाद फिटकरी इसलिए चेहरे पर फेरी जाती हे क्योकि अगर चेहरे पर कही से कट लगने के कारण खून निकल रहा हो तो वह तुरंत रुक जाए। तो आइये जानते हैं की फिटकरी रगड़ने से खून का बहना रुक जाता है क्यों ?
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!फिटकरी के फायदे व उपयोग –
चेहरे पर लगाने के फायदे
साफ़ चेहरा किसी को भी आकर्षित कर सकता है, किसी से भी मिलने पर यदि आपके चेहरे पर एक तेज है और आपका चेहरा काफी सुंदर दिख रहा है तो आपकी एक अलग ही छवि बन कर उभरती है। किसी व्यक्ति से मिलने पर वह आपके अनुभवों और बातो से तो बाद में प्रभावित होगा सबसे वह आपके चेहरे से प्रभावित होगा। फिटकरी को चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे ठीक हो जाते हैं और चेहरा निखर जाता है। चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए पुराने समय से ही फिटकरी का उपयोग किया जाता है।
तन की दुर्गन्ध को दूर करने में
यदि आप किसी के पास खड़े है और उसके पास से दुर्गन्ध आ रही है तो आपका ना उस व्यक्ति से बात करने का मन होगा नाही उससे आप दोस्ती रखना पसंद करोगे। फिटकरी से नहाने से आपके शरीर से सुगंध तो नहीं आती है पर शरीर पर पसीने की वजह से जो दुर्गंध आ रही है उसे पूरी तरह से खत्म कर देती है। फिटकरी को पानी में डालकर नहाने से तन से आ रही दुर्गन्ध से छुटकारा मिल सकता है काफी लोग पानी में फिटकरी मिला कर नहाना पसंद करते है।
पानी को साफ करने में
पानी आपके स्वस्थ पर बहुत असर डालता है अगर आप अशुद्ध जल का सेवन कर लेते हैं तो आप बीमार भी हो सकते है। खराब पानी से टाइफाइड जैसी बीमारिया हो सकती है, खराब पानी में बहुत से बेक्टेरिया और वायरस हो सकते हैं इसलिए पानी को साफ़ कर ही पीना चाहिए। पानी में फिटकरी को डालने से पानी की साडी अशुद्धियाँ नीचे बैठ जाती है और पानी उपयोग करने योग्य हो जाता है। पानी को शुद्ध करने में फिटकरी का काफी उपयोग होता है।
खून को रोकने में
फिटकरी औषधीय रूप में भी काफी काम में आती है अगर किसी को चोट लग जाए और खून बहने लगे तो फिटकरी को पानी में भिगो कर चोट पर लगाने से खून का बहाव रुक जाता है पर अगर चोट गहरी हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखना चाहिए।
मुँह की बदबू की समस्या से छुटकारा
अगर आप किसी से बात करते हैं और यदि उसके मुँह से बदबू आ रही होतो बात करने का मन नहीं करता है। साफ़ मुँह स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है अगर आपके मुँह से बदबू आती है तो आप किसी बीमारी की जकड़ में भी आ सकते है क्योकि बदबूदार मुँह बिमारी का कारण भी बन सकता है। फिटकरी के पानी से गरारे करने से मुँह से आने वाली बदबू खत्म हो जाती है।
फिटकरी रगड़ने से खून का बहना रुक जाता है क्यों ?
तो आइये जानते हैं कि फिटकरी रगड़ने से खून का बहना रुक जाता है क्यों ?
क्योकि फिटकरी के अंदर पोटैश ऐलम और आयरन पाया जाता है जो रक्त का थक्का बनाने में मदद करते हैं इसीलिए घाव वाली जगह पर फिटकरी रगड़ने से खून का बहाव रुक जाता है।
घर पर फिटकरी बनाने की प्रक्रिया
घर पर फिटकरी बनाने के लिए पानी से आधा भरा हुआ जार ले और फिर उसमे फिटकरी पाउडर मिला ले फिर उस जार को धूल बचने के लिए कॉफी फिल्टर पेपर से ढँक दे। अब कुछ समय उस जार को ऐसा ही छोड़ दे फिर आपको उसमे छोटे छोटे फिटकरी के टुकड़े दिखाई देंगे। अब फिटकरी के टुकड़ो को आपस में बांध का लड़की पर लटकादे और फिर फिटकरी का पावर वाले गर्म पानी से उसे भिगोए और कुछ दिनों के लिए उसे ऐसा ही छोड़ दे ऐसा करने से आपको कुछ ही दिन में फिटकरी मिल जाएगी।
FAQs
क्या फिटकरी से खून बहना बंद हो जाता है?
जी हाँ! ये बात सच है कि यदि आपको कोई चोट लगी है या घाव है तो उसपर जब आप फिटकरी घिसते हैं या फिर फिटकरी के पानी को उस पर लगा लेते हैं तो खून बहना बंद हो जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –