जानिए VGA का फुल फॉर्म क्या होता है (VGA Full Form in Hindi) इस का उपयोग क्या है आदि।
VGA का फुल फॉर्म क्या होता है (VGA Full Form in Hindi)
VGA का फुल फॉर्म वीडियो ग्राफिक्स ऐरे (Video Graphics Array) होता है। यह एक प्रकार का पोर्ट है जो मोनिटर और CPU को एक साथ जोड़ने का काम करता है। इसमें एक केबल होती है जो दोनों हार्डवेयर को आपस में कनेक्ट करती है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!इस पोर्ट में कुल 15 पिन होती है जो काफी बारीक़ होती है जो पांच पांच के समूह में तीन पंक्तियों में होती है जिसमे पहली पंक्ति में Red Video, Green Video, Blue Video, Monitor ID 2, TTL Ground , दूसरी पंक्ति में Red Analog Ground, Green Analog Ground, Blue Analog Ground, Key, Sync Ground तथा तीसरी पंक्ति Monitor ID 0, Monitor ID 1, Harizontal Sync, Vertical Sync, Monitor ID 3 मोजूद है।
FAQs
VGA का फुल फॉर्म वीडियो ग्राफिक्स ऐरे (Video Graphics Array) होता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –