सीबीआई का फुल फॉर्म क्या होता है?

सीबीआई का फुल फॉर्म क्या होता है? CBI Full Form in Hindi

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

आज के समय में शॉर्ट फॉर्म का काफी उपयोग किया जाता है इसलिए हमे जरुरी शब्दों के फुल फॉर्म पता होना चाहियें। क्योकि अगर हम शॉर्ट फॉर्म के फुल फॉर्म नही जानेंगे तो हमे कई जगह पर समस्या आ सकती है या फिर उस शॉर्ट फॉर्म में लिखे हुए शब्द का गलत मतलब समझ कर समस्या में आ सकते हैं। क्या आप सीबीआई (CBI) का फुल फॉर्म जानते हैं अगर नही तो आइये जानते है कि सीबीआई का फुल फॉर्म क्या होता है?

सीबीआई का फुल फॉर्म क्या होता है?

सीबीआई के मुख्यतः दो फुल फॉर्म होते हैं –

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

  • Central Bureau of Investigation
  • Central Bank of India

Central Bureau of Investigation

Central Bureau of Investigation एक जाँच एजेंसी है जो भारत के लिए काम करती है यह आपराधिक मामलो की जाँच करती है। यह एजेंसी प्रशिक्षण विभाग के अधीन काम करने वाली एजेंसी है इसकी स्थापना 1941 में की गयी थी। यह पुरे देश में काम करती है ततः इस पर किसी भी राजनेतिक पार्टी का दबाव नहीं होता है इसीलिए यह बड़े बड़े मुद्दों को देखती है।

Central Bank of India

यह स्वदेशी बैंक है जिसे जनता का बैंक कहा जाता है। समय के साथ इस बैंक ने क्रेडिट कार्ड सेण्ट्रल-कार्ड, मर्चेंट बैंकिंग कक्ष, प्लैटिनम जुबली मनी बैंक जमा योजना आदि प्रारम्भ की थी।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment