भारत का अंतिम हिंदू सम्राट कौन था?

भारत का अंतिम हिंदू सम्राट कौन था?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज का प्रश्न है भारत का अंतिम हिंदू सम्राट कौन था? आइये जानते है इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा!

भारत का अंतिम हिंदू सम्राट कौन था?

इतिहास में बहुत से हिन्दू सम्राट हुए हैं जो बहुत ही बहादुर तथा चतुर थे उन्ही मेसे एक थे सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य, जो भारत के अंतिम हिंदू सम्राट के रूप में जाने जाते हैं। यह दिल्ली के सिंहासन पर बेठने वाले आखरी हिन्दू सम्राट थे। यह एक चतुर राजनीतिज्ञ, सफल शासक, बहादुर सेनानायक तथा प्रभावशाली सम्राट थे जिनकी बहादुरी के चर्चे दूर दूर तक थे। इनका जन्म 1501 ई. में अलवर क्षेत्र में राजगढ़ के निकट माछेरी ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम संत पूरणदास था। हेमू को बचपन से ही बहादुरी भरे कार्य करने का शौक था वे कम उम्र में ही घुड़सवारी तथा कुश्ती सिख चुके थे तथा उन्हें संस्कृत, हिन्दी, फारसी तथा अरबी भी याद थी। हेमचन्द्र विक्रमादित्य को एक सर्वश्रेष्ठ स्वतंत्रता सेनानी के रूप में भी जाना जाता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment