Bharat Ka Sabse Uncha Jalprapat Kaun Sa Hai

भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है ?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

भारत बहुत सुंदर देश है जहां बहुत से सुंदर वन, नदियाँ, पर्वत श्रंखलाएं और जलप्रपात मोजूद हैं। खासकर प्रकृति की सुन्दरता को देखने के लिए बहुत से लोग जलप्रपातो को देखना पसंद करते हैं। बारिश के मोसम में प्राकृतिकजगहों पर घुमने का मजा ही अलग होता है। इन जगहों की सुन्दरता और भी जाती हैं। आइये जानते है जलप्रपात क्या है और भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है ?

जलप्रपात क्या होता है?

नदी का पानी जब किसी पहाड़ से निचे की तरफ गिरता है तो उसे जलप्रपात के कहते है। इन्हें झरने भी कहा जाता है। कई बार एक से अधिक नदियों के मिलने के बाद भी जलप्रताप बनते हैं जिसमे अत्यधिक मात्रा में पानी होता है और ये देखने में भी मनोहर लगते है ।

भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है

भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कुंचिकल जलप्रपात है

कुंचिकल जलप्रपात किस नदी पर है?

कुंचिकल जलप्रपात कर्नाटक के शिमोगा जिले में वाराही नदी पर स्थित है। इसकी ऊँचाई लगभग 455 मीटर है जो इससे काफी सुंदर बनाती है ।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment