भारत का सबसे ऊंचा प्रवेश द्वार कौनसा है?


इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि भारत का सबसे ऊंचा प्रवेश द्वार कौनसा है तथा यह किसने बनवाया था और यह दरवाजा कहा स्थित है?

भारत का सबसे ऊंचा प्रवेश द्वार कौनसा है?

उत्तरप्रदेश में स्थित बुलन्द दरवाज़ा भारत का सबसे ऊंचा प्रवेश द्वार है। इसकी कुल लम्बाई ५३.६३ मीटर है यानिकी यह द्वार ५३.६३ मीटर ऊँचा और ३५ मीटर चौडा है। इसका निर्माण अकबर ने करवाया था इसके निर्माण का कारण था कि अकबर ने बड़े संघर्ष से गुजरात पर विजय प्राप्त की थी जिसके बाद इसका निर्माण करवाया गया था। इस द्वार पर कुरान की आयतें खुदी हुई हैं तथा यह प्रवेश द्वारा लाल बलुआ पत्थर तथा संगमरमर से बना हुआ है।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

यह दरवाजा उत्तरप्रदेश के आगरा शहर से लगभग 43 किमी पर स्थित फतेहपुर सीकरी में स्थापित है इसका दुसरा नाम “भव्यता के द्वार” भी है। इसके गेट तक पहुंचने के लिए 42 सीढ़ियां मोजूद हैं । 1602 ई. में बनाया गया यह दरवाजा बाईं ओर जामा मस्जिद और सामने शेख का मज़ार की तरफ जाता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment