भोजन की थाली के नीचे रखा जाने वाला कपडा


आज का प्रश्न है कि भोजन की थाली के नीचे रखा जाने वाला कपडा क्या कहलाता है।

भोजन की थाली के नीचे रखा जाने वाला कपडा

मुस्लिम खाना खाने से पहले अपनी भोजन की थाली के निचे एक कपड़ा रखते हैं जिसे दस्तरखान कहा जाता है। यह घर पर भी बनाया जा सकता है तथा बाज़ार से भी ख़रीदा जा सकता है। हर धर्म में खाना खाने की कुछ ना कुछ परम्परा होती है उसी प्रकार इस्लाम में भोजन की थाली के नीचे कपड़ा रखने की परम्परा है जो काफी पुरानी है। दस्तरखान की उर्दू में دَسْتَرخوان कुछ इस तरह लिखा जाता है। दस्तरखान को ले कर भारत में कई गाने भी बनाए जा चुके हैं जैसे दिल ने दस्तरखान बिछाया दावते इश्क है आदि।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment