भोपाल से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है?

भोपाल से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है? यहां है निकटतम रेलवे स्टेशन!

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

बागेश्वर धाम बहुत ही प्रसिद्द स्थान है और बहुत से भक्त यहाँ जाना चाहते हैं यहाँ बालाजी का प्रसिद्द मन्दिर है तथा यहाँ के पं. धीरेंद्र शास्त्री भी काफी चर्चा में रहते हैं और कई भक्त बालाजी के दर्शन के साथ साथ बागेश्वर धाम में अर्जी भी लगाते हैं क्योंकि कहा जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री जी भक्तो की समस्या को दुर करते हैं उन्हें निवारण देते है तथा माइंड रीडिंग करते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि भोपाल से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है? तो इस लेख की मदद ले सकते हैं।

भोपाल से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है?

यदि आप बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपके पास सड़क, ट्रेन या हवाई मार्ग से वहां पहुंचने का विकल्प है। भोपाल और बागेश्वर धाम के बीच की दूरी लगभग 331 किलोमीटर है। यदि आप ट्रेन से यात्रा करना चुनते हैं, तो निकटतम रेलवे स्टेशन छतरपुर रेलवे स्टेशन या खजुराहो रेलवे स्टेशन हैं। इन रेलवे स्टेशनों से टैक्सी या बस जैसे परिवहन विकल्प आसानी से उपलब्ध हैं। छतरपुर रेलवे स्टेशन और बागेश्वर धाम के बीच की दूरी 25 किलोमीटर है। दिल्ली से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 676 किलोमीटर है। आप अपनी निजी कार या बस से 12 घंटे का सफर करके बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख

0Shares

Leave a Comment