चमेली के फूल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

चमेली के फूल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज आप जानेंगे कि चमेली के फूल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

चमेली की लगभग २०० प्रजातिया पाई जाती है और यह फूल झाड़ी या बेल जाति से संबंधित है। इसकी 100 से अधिक प्रजातियाँ भारत में पाई जाती है, दक्षिणावर्ती प्रदेश में पाया जाने वला यह फूल हर मोसम में जीवित रह सकता है यहाँ तक की यह सुखी जगहों पर भी देखा गया है। इन पोधो का व्यवसाय भी काफी बड़ रहा है इससे दवाइयां बनती है जो जुकाम, सिरदर्द से राहत दिलाती है।

यह सफेद रंग का फूल है जिसकी खेती भी की जाती है जो पहाड़ो पर होती है जिसके लिए उचित मिट्टी की जरूरत होती है।

चमेली के फूल को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

चमेली के फूल को इंग्लिश में Jasmine कहते हैं जिसका अर्थ है प्रभु की देन जो पारसी के यासमीन से लिया गया है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment