आज के इस लेख में आप जानेंगे कि जो बहुत बोलता है उसे क्या कहते हैं?
अधिक बोलना आपकी छवि खराब भी कर सकता है जो अधिक बोलता है उसके शब्द ज्यादा प्रभावी नही होते है और लोग उसकी बातों को गंभीरता से नही लेते हैं इसीलिए कम बोले और अच्छा बोले। आपने देखा होगा की जो अधिक बोलते हैं वो केवल बातों में ही महान होते हैं वास्तविक दुनिया में और कार्य क्षेत्र में वो बिलकुल भी सफल नही होते हैं। ज्यादा बोलने से आपको कोई भी महान नही समझता है आपके कर्म ही आपको महान बनाते है ना की आपके शब्द। हर किसी के सामने आवश्यकता से अधिक बातें करना अनावश्यक मुद्दों पर चर्चा करना साथ ही किसी के बारें में बाते करना बिलकुल भी सही नही है ऐसा करने से लोग आपको एक खराब इंसान समझने लगते हैं जो केवल बातें करता रहता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!यदि आप जीवन में सफल हो जाते हैं और आपका सकारात्मक नजरिया है, आपके पास हर समस्या का हल हो, आपके पास गहरा अनुभव है और आप हर किसी की मदद करने में नही हिचकिचाते है तो लोग आपको सुनना पसंद करते हैं।
जो बहुत बोलता है उसे क्या कहते हैं?
जो अत्यधिक बोलता है उसे बातूनी या वाचाल कहा जाता है। बातूनी इंसान का समाज में अनादर होता है तथा कोई भी ऐसे व्यक्ति से मित्रता नही करता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –