सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना

सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

सपने भविष्य का संकेत माने जाते हैं इनके द्वारा आप भविष्य की घटनाओं का अंदाजा लगा सकते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में खुद पर हमला होते हुए देखते हैं तो यह किसी न किसी बात का संकेत होता है पर या इस बात बार निर्भर करता है कि आप पर किसने हमला किया है। तो आइये जानते है कि अगर सपने में आप पर हमला होता है यानिकी सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना किस बात का प्रतिक है।

सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना – Sapne Me Khud Par Hamla Dekhna

जैसा की हमने आपको बताया कि सपने में अगर आप पर कोई हमला करता है तो यह किसी न किसी प्रकार का संकेत है बस यह इस पर निर्भर है कि आप पर हमला कौन कर रहा है तो आइये जानते हैं कि किस तरह का सपना किस बात का प्रतीक है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

  • पागल द्वारा हमला – आपके रहस्य खुलने वाले हैं।
  • आतंकवादी द्वारा हमला – अशुभ होने का संकेत, किसी अप्रिय घटना के शिकार।
  • पुरुष का महिला पर हमला – अशांति का प्रतीक।
  • महिला का पुरुष पर हमला – परिवार में कलह की आशंका।
  • भालू द्वारा हमला – परिवार या मित्र पर संकट की सम्भवना।
  • बच्चे द्वारा हमला – उम्मीद टूटने की सम्भावना।
  • कुत्ते द्वारा हमला – अशुभ होता है, निराशा का प्रतीक हैं।
  • सांप का हमला – पुराना दुश्मन फिर परेशान करने वाला है।
  • सांड द्वारा हमला – अचानक बड़ी मुसीबत आने वाली है।
  • हाथी का हमला – आप कुछ गलती करने वाले हैं ।
  • शेर द्वारा हमला – दुश्मन आप पर हावी हो सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment