जो कर्ज में डूबा हो उसे क्या कहते हैं?

जो कर्ज में डूबा हो उसे क्या कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले है कि जो कर्ज में डूबा हो उसे क्या कहते हैं?

कोई नही चाहता कि वह कभी कर्ज में डूबे पर कुछ लोग ऐसी परिस्थिति में फंस जाते हैं कि उन्हें उधार लेना ही पड़ता है और वो उस उधार को चुकाने में अपना पूरा जीवन तक लगा देता है और उन्हें इस कर्ज को चुकाने में काफी मेहनत करना पड़ती है। आर्थिक संकट में डूबा इंसान जीवन में अनेक प्रकार की समस्याओं से घिरा रहता है और वो उधार लेने जैसे कदम उठाता है या तो बैंक से लोन लेने के प्रयास करता है या फिर किसी व्यक्ति से उच्च ब्याज दर पर उधार ले लेता है। कर्ज से बचने के लिए अनावश्यक खर्च करने से बचना चाहिए और आय का उत्तम स्त्रोत होना चाहिए, कड़ी मेहनत और लगन से काम कर के पैसे कमाना चाहिये और गलत चीजो की लत में नही पड़ना चाहिए। बैंक आज के समय किश्तों की सेवा प्रदान करती है जिसके द्वारा कर्जदार को पहले से ही पता होता है कि यह उधार कितने समय तक और कितना देना होगा।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

जो कर्ज में डूबा हो उसे क्या कहते हैं?

कर्ज में डूबे व्यक्ति को हिंदी में कर्जदार, डेप्टर, देनदार, उधारकर्ता, नयी ऋणी कहते हैं तथा अंग्रेजी में Person in debt कहते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment