Comedy Kahani in Hindi – लोट पोट कर देने वाली हिंदी कहानियाँ


आपको पता ही है कि कहानियाँ बहुत तरह की होती है जैसे डरावनी, जासूसों वाली, प्रेम वाली, पारिवारिक, शिक्षा से सम्बन्धित और मजेदार कहानियाँ। पर हंसाने वाली कहानियो की बात ही अलग है, हर किसी को Funny कहानियां पढ़ना पसंद है इन्हें पढने का एक अलग ही आनन्द है। अगर आप भी इन्टरनेट पर funny story की तलाश में है तो आपको यहाँ बेस्ट हास्य कहानियाँ (Comedy Kahani in Hindi) मिल जाएगी।

Comedy Kahani in Hindi

कहानी 1 (Comedy Kahani in Hindi)

Comedy Kahani in Hindi

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

एक बार की बात है जब एक कम शिक्षित पत्नी ने अपने फौजी पति को खत लिखा यह ख़त पढ़ कर पति के होश उठ गये। क्योकि उसकी पत्नी ने किसी भी जगह पूर्णविराम का उपयोग किया था और वाक्यों के मतलब बदल गये थे।

खत कुछ यूँ था –

मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम, आपके चरणों में।
आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को। नौकरी मिल गई है हमारी गाय को। बछडा दिया है दादाजी ने। शराब की लत लगाली है मैंने। तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आए कुत्ते के बच्चे। भेड़िया खा गया दो महीने का राशन। छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत। मेरी सहेली बन गई है और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी। बेच दी गई है तुम्हारी मां। तुमको बहुत याद कर रही है एक पड़ोसन। हमें बहुत तंग करती है।

कहानी 2 (Funny Kahani in Hindi)

Comedy Kahani in Hindi

एक गाँव में एक भिखारी हुआ करता था जिसका नाम था अमीरचंद, उसके पास रहने के लिए घर भी नही था वह भीख मांग कर गुजारा करता था, एक बार वह गलती से एक ऐसी जगह पर चला गया जहा उसे उससे भी ज्यादा बड़े भिखारी मिल गये और वो उसी से भीख मांगने लगे यह देख वह भिखारी चौक गया और वहा से भाग निकला। आगे चल कर वह एक ऐसी जगह पर पहुचा जहा बहुत अमीर और दयालु लोग रहते थे उसके फटे कपड़े देख लोगो ने उसे पैसे देना प्रारम्भ कर दिया और उसके पास देखते ही देखते बहुत से पैसे हो गये। फिर वह रोज वही भीख मांगने आता और अच्छी खासी कमाई कर लेता यह देख वहा भिखारियों की संख्या बढ़ने लगी जिसमे अंधे, काले, मोटे, पतले सभी तरह के भिखारी थे, इतने लोगो को वहा देख वहा रहने वाले लोग परेशान होने लगे और शहर में उस कॉलोनी को भिखारियों की कोलोनी कहा जाने लगा पर वहा वास्तव में रहते तो अमीर लोग थे। इस सब से परेशान वहा के लोगो ने इन भिखारियों को भगाने के लिए पुलिस को बुलाया पर भिखारी पुलिस पर ही हावी हो गये और पुलिस को वहा से उलटे पाँव भागना पड़ा।

कहानी 3 (Funny Kahani in Hindi)

Comedy Kahani in Hindi

गाँव में चुनाव का दौर था और सभी नेता झूठे वादे करने में लगे हुए थे, सभी प्रचार प्रसार में लगे हुए थे और लोगो को यह दिलासा दिला रहे थे की वह अगले पांच उनकी मदद करेंगे। फिर एक बार वहा के वर्तमान नेता प्रचार पर आये और लोगो से कहने लगे कि में आपकी मदद करूंगा तभी किसी ने भीड़ मेसे चोरी छिपे कहा की पांच साल बाद आज तो आये हो और बात करते हो मदद करने की। नेता जी ने उसे नज़रंदाज़ कर दिया और अपने भाषण पर पुनः आते हुए कहा की में तुम्हे मुफ्त बिजली, पानी और शिक्षा दूंगा तभी भीड़ से किसी ने कहा की आपने पांच साल में गाँव में एक बिजली का खम्बा नही लगवाया है अब क्या खुद खम्बे की तरह खड़े हो कर बिजली के तारो को गाँव तक लाओगे, इसके बाद एक व्यक्ति ने कहा की नेता जी पानी तो मुफ्त ही है रोज हम 5 किलोमीटर दूर से नदी से भर कर ले आते हैं पिछली बार भी आपने पाइप लाइन का बोला था पर जल योजना के पैसे से खुद का घर बना लिया हैं यह सुन नेता वहा से भागने लगा और कुर्सी से गिर गया तभी एक किल से उसका कुर्ता फट गया और वो स्टेज से सीधा नीचे जा गिरा जहा गाय का गोबर था जिसमे उसक मुंह जा घुसा।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment