आज आप जानेंगे कि दादा भाई नौरोजी को किसने भारत की आशा कहा था?
दादा भाई नौरोजी को किसने भारत की आशा कहा था?
दादा भाई नौरोजी का जन्म 4 सितम्बर 1825 को हुआ था, यह पारसी थे जो राजनैतिक और सामाजिक नेता होने के साथ साथ शिक्षाशास्त्री, कपास के व्यापारी भी थे। इन्होने देश सेवा में अपना जीवन गुजारा तथा यह हमेशा स्वराज को मुख्य स्थान देते थे इनके भाषणों में यह साफ़ देखा जा सकता है। न्याय के लिए लड़ने वाले दादा भाई नौरोजी कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे जिन्होंने स्वशासन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन (1906) में माँग की गयी थी।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!दादा भाई नौरोजी को भारत की आशा प्रो. अलैबार ने कहा था जो एक अंग्रेज़ी प्राध्यापक थे।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –