आज आप जानेंगे कि नाथद्वारा में श्रीनाथजी की मूर्ति को किसने प्रतिष्ठित कराया था?
नाथद्वारा में श्रीनाथजी की मूर्ति को किसने प्रतिष्ठित कराया था?
नाथद्वारा में श्रीनाथजी की मूर्ति को दामोदर दास बैरागी ने प्रतिष्ठित कराया था। वल्लभ सम्प्रदाय से सम्बन्ध रखने वाले तथा जगद्गुरु वल्लभाचार्य के वंशज दामोदर दास बैरागी ने राणा राज सिंह के साथ मिलकर 20 फरवरी 1672 को नाथद्वारा मन्दिर का निर्माण करवाया था।
औरंगज़ेब एक मुस्लिम शासक था जिसने वृन्दावन में गोवर्धन के पास श्रीनाथजी के मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया था पर पंडित दामोदर दास बैरागी ने मूर्ति को सुरक्षित वहा से निकल कर दूसरी जगह इसकी स्थापना का जिम्मा सम्भाला तथा सिहाड़ गांव जो आज नाथद्वारा के नाम से प्रसिद्ध है वहा इस मूर्ति की स्थापना कर मंदिर का निर्माण किया गया। यह मूर्ति भगवान कृष्ण की है जो गोवधन पर्वत उठाए हुए है। जो कृष्ण के ७ वर्ष की अवस्था के रूप में हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –