प्रेम मंदिर खुलने का समय

प्रेम मंदिर खुलने का समय

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

प्रेम मंदिर उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के पास वृंदावन में है, मथुरा रेलवे स्टेशन से प्रेम मंदिर की दूरी लगभग 2-3 किलोमीटर है। इस मंदिर का निर्माण जगद्गुरु कृपालु महाराज ने करवाया था, यह मंदिर कृष्ण और राधा का मंदिर है जहाँ इनकी मुर्तिया स्थापित की गयी है। यह मंदिर बहुत ही सुंदर है, जहा मंदिर में फव्वारे, श्रीकृष्ण और राधा की मनोहर झांकियां, श्रीगोवर्धन धारणलीला, कालिया नाग दमनलीला, झूलन लीलाएं दर्शाई गयी है। इस मंदिर के निर्माण में 100 करोड़ रुपए का खर्च आया था। इस मन्दिर का शिलान्यास १४ जनवरी २००१ को कृपालुजी महाराज ने किया गया था। इस मंदिर के निर्माण के लिए सफेद इटालियन करारा संगमरमर का उपयोग किया गया है। यह मंदिर लगभग ५४ एकड़ में फेला हुआ है तथा यहा श्रदालुओ की भीड़ लगी रहती है। क्या आप प्रेम मंदिर खुलने का समय जानते हैं अगर नही तो इस लेख में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा।

प्रेम मंदिर खुलने का समय

प्रेम मंदिर के खुलने का समय 8:30am–12:30pm तथा शाम को 4:30pm–8:30pm है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment