सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

इस लेख में आप जानेंगे कि सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर का निर्माण हर्षगुप्त की पत्नी रानी वासटादेवी ने करवाया था, रानी वासटादेवी ने राजा हर्षगुप्त की मृत्यु के बाद इस मन्दिर का निर्माण कराया था, इसीलिए इस मन्दिर को मौन प्रेम का प्रतीक बताया जाता है। यह भारत का पहला लाल ईटों से बना मंदिर है जिसमे कई कला कृतिया मोजूद है, साथ ही यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है लेकिन यहाँ गर्भगृह में लक्ष्मण जी की प्रतिमा है जो 5 फन वाले शेषनाग पर आसीन है। इस मंदिर को ले कर कहा जाता है कि भूकम्प में भी यह मंदिर नष्ट नही हुआ था जबकि पूरा शहर नष्ट हो गया था। ताज महल की तरह यह भी प्रेम का प्रतीक है पर हिंदू मन्दिर होने वजह से यह इतनी प्रसिद्धि नही पा सका।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment