एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किस राजवंश ने किया

एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किस राजवंश ने किया था?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज के इस लेख में आप जानेंगे कि एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किस राजवंश ने किया था?

एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किस राजवंश ने किया था?

एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण राजा कृष्ण प्रथम ने किया जो राष्ट्रकूट वंश के थे। इन्होने इस मन्दिर का निर्माण 756AD-773AD के बिच कराया था, इस मन्दिर की खासियत यह है कि यहा मोजूद मंदिर या भवन का निर्माण पत्थरों के टुकड़ों को एक के ऊपर एक जमा कर किया गया है। साथ ही पत्थर काट-काट कर खोखला करके मंदिर, खम्बे, द्वार का निर्माण किया गया है तथा नक्काशी की गयी है। 4,00,000 टन पत्थर काट कर बनाए गये इस मन्दिर का निर्माण मात्र 17 साल मे ही कर दिया गया था जो असम्भव सा लगता है। मंदिर की दीवारों पर उत्कीर्ण लेख बहुत पुराना हो चुका है एवं लिखी गयी भाषा को कोई पढ़ नहीं सका है, मंदिर को स्थापत्यद्रविड़ शैली के मंदिर का रूप दिया गया है। यह कला 10 वीं शताब्दी से भी पुरानी है तथा यह केलाश मन्दिर 4 मठों और मंदिरों में से एक है जो एलोरा गुफाओं में मोजूद है और इन गुफाओ को सुंदर बनाता है। वास्तुकला और मूर्तिकला का मिश्रण इन मंदिरों में देखा जा सकता है, यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल तथा आकर्षण का केंद्र है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment