एक प्रचलित गेम फ्री फायर जिसे काफी लोगो द्वारा हर रोज खेला जाता है क्या आप जानते है कि फ्री फायर को किसने बनाया है?
फ्री फायर को किसने बनाया है?
फ्री फायर (Free Fire Game) को फॉरेस्ट ली ने बनाया है इनका जन्म 1977 को चीन में हुआ था पर अब यह सिंगापुर के नागरिक है और वहा के billionaire बन चुके है। इनके पास इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!4 दिसंबर, 2017 को यह गेम रिलीज़ हुआ था जिसके आज 500 मिलियन से भी अधिक User है । इस डीजिटल खेल में 50 से अधिक खिलाड़ी एक टापू पर छोड़ दिए जाते हैं फिर यह हथियारों को ठुंठ कर दुसरे खिलाडियों को मारते हैं अंत में जो बचता है वह विजेता कहलाता है। इस खेल में कुल चार नक़्शे होते हैं बरमुडा, परगेटारी, कलाहारी, बरमुडा रीमास्टर्ड ।
फॉरेस्ट ली, फ्री फायर के क्रिएटर के साथ साथ गरेना (Garena सिंगापुर की कंपनी) के फाउंडर भी है। भारत सरकार ने गोपनीयता और सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत के संविधान के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –