इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि वीडियो गेम कंसोल के हैंडल को क्या कहते हैं?
आज के समय में विडियो गेम्स के शौकीन लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है। और लोगो को इनकी आदत भी लग रही है। विडियो गेम्स केवल मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं पर कई बच्चो यहा तक की युवाओ को भी इनकी लत लग जाती है। कंप्यूटर, टैबलेट, मोबाइल फ़ोन में विडियो गेम खेलने को कई कंपनियों ने एक बड़ा व्यापार बना दिया है और लोगो को इनकी लत लगा कर अच्छा ख़ासा पैसा कमा रही है। विडियो गेम खेलने के कई फायदे भी है जैसे इनसे कोशल का विकास होता है, यह दिमाग को क्रिएटिव बनाते हैं, सामाजिक सम्बन्ध स्थापित करते हैं, पर इसकी लत मानसिक और शारीरिक नुकसान भी पंहुचा सकती है।
वीडियो गेम कंसोल के हैंडल को क्या कहते हैं?
जॉयस्टिक (joystick) उसे कहा जाता है जो कार के गियर के समान दिखता है तथा जो विडियो गेम के रिमोट की तरह दिखता है उसे गेमिंग कंट्रोलर जॉयस्टिक (gaming controller joystick) कहा जाता है तथा जो गाड़ी के स्टेरिंग की तरह होता है उसे रेसिंग व्हील (racing wheel) कहते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
- वर्चुअल (Virtual) का हिंदी अर्थ क्या होता है?
- मोबाइल फोन वरदान या अभिशाप पर निबंध