क्या आप भी बार बार कंफ्यूज हो जाते हैं जब कोई कहता है कि भाई बाएं हाथ की तरफ गाडी ले-ले या फिर दांया हाथ आगे करो? अगर ऐसा ही है तो आज हम आपका ये कन्फ्यूजन जीवन भर के लिए दूर करने वाले हैं। आज मैंने खुद एक वीडियो आपके लिए बनायी है जिसमें आपको वो ट्रिक बताने वाला हूँ जिसे देखकर आप कभी भी नहीं भूलोगे कि दायां हाथ कौनसा होता है और बायां हाथ किसे कहते हैं?
दांया और बांया हाथ कौनसा होता है?
दाया और बायाँ हाथ पहचानने का सबसे आसान तरिका यह है कि आप अपनी तर्जनी ऊँगली (Index finger) को अंगूठे से मिलाए अगर अंग्रेजी के स्माल b शब्द की आकृति बने तो यह बायाँ हाथ कहलाता है और यदि स्माल d का आकार दिखे तो यह दायाँ हाथ कहलाएगा।

एक आसान तरीका यह भी है कि जिस हाथ में हम घड़ी को बांधते हैं वह बाया हाथ होता है पर यह इंतना कारगर नही है इसमें बहुत सी त्रुटिया है जैसे आप के हाथ में घड़ी ना हो और ना ही आपके आस पास कोई ऐसा यक्ति हो इसने घडी बांध रखी हो तो आप भ्रमित हो सकते है या गतल हाथ की पहचान कर परेशानी में पड़ सकते है।
इसे अच्छे से समझने के लिए इस वीडियो को देखें।
निष्कर्ष:
दांया और बांया हाथ कौनसा होता है उसे पहचानना काफी आसान है आप ऊपर दी हुई वीडियो से आसान ट्रिक जान सकते हैं और एक बार आपने इसे ध्यान रख लिया तो फिर कभी भी नही भूलेंगे। ऐसे ही मजेदार ट्रिक्स, जानकारियों आदि के लिए ज्ञानग्रंथ को फॉलो कीजिये।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –