डिफाइन का हिंदी क्या होता है

डिफाइन का हिंदी क्या होता है – Define Meaning in Hindi

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

Define Meaning in Hindi : आइये जानते हैं कि डिफाइन का हिंदी क्या होता है ? इंग्लिश का उपयोग इतना अधिक हो चुका है कि अब तो लगता है कि हर शब्द का हिंदी में अर्थ पता होना ही चाहिए! क्या पता कब कहाँ आपको इंग्लिश का उपयोग करना पड़ जाए ? इंग्लिश एक विश्व स्तरीय भाषा है इसीलिए इसे सीखना बहुत जरुरी हो गया है। ख़ास कर युवाओ के लिए यह जरूर है क्योकि हर क्षेत्र में इंग्लिश का उपयोग होता है। शिक्षा से लेकर व्यापार तक हर क्षेत्र में इंग्लिश जरुरी हो गयी है। बिना इंग्लिश के आप कभी भी इस दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर नही चल सकेंगे क्योकि आपको बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस बात का ध्यान रखते हुए हम आपके लिए लाये है यह Meaning in Hindi की सिरीज जिसमे आपको बहुत से महत्वपूर्ण हिंदी शब्दों के इंग्लिश में तथा इंग्लिश शब्दों के हिंदी में मतलब मिल जाएँगे। देनिक जीवन में उपयोग किये जाने वाले अधिकांश शब्द हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है जिनके बारे में आपको अवश्य पता होना चाहिए। वर्तमान समय में पढ़ाई भी इंग्लिश में कराई जाने लगी है ताकि बच्चो को आगे चल कर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और वह उन्नति कर सके दुनिया में अपना नाम रोशन कर सके।

डिफाइन का हिंदी क्या होता है – Define Meaning in Hindi

डिफाइन का हिंदी – परिभाषित करें, परिभाषित करना, स्पष्ट करना, सीमांकित करना होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment