हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और हमे कई तरह के लोग मिलते हैं कुछ दिल के अच्छे लोग होते हैं तथा कुछ मतलबी प्रवृत्ति के होते हैं जो अपने फायदे के लिए कभी भी धौका दें सकते हैं तथा जब आपको जरूरत होती है तब आपको छोड़ कर चले जाते हैं। अगर आप ऐसे लोगो के लिए शायरी तलाश रहे है तो इस पोस्ट में आपको धोखेबाज शायरी दो लाइन, मतलबी धोखेबाज शायरी, धोखेबाज लोग शायरी (Dhoka Shayari In Hindi) मिल जाएंगी जिन्हें आप आसानी से कॉपी कर सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं।
धोखेबाज शायरी दो लाइन
Dhoka Shayari In Hindi
धोका तूने ऐसा दिया. मेरी जिंदगी का हर मकसद मुझसे छीन लिया.
हम उसे याद बहुत आएँगे , जब उसे भी कोई ठुकराएगा।
प्यार निभाने के लिए , मैं हमेशा झुकता रहा, और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे।
हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं, पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं।
बहुत तलाश किया पर कहीं गुम हो गए वो… ढूंढने की कोशिश की पर नहीं मिले वो, मेने तो वफ़ाई की लेकिन.. उसके प्यार में शायद खोट था… इसलिए तो किसी और के बाहों में खो गए वो।
झूठी हमदर्दी झूठा प्यार यही सच्चाई है, एक धोखेबाज इश्क करने वालों की।
अब तो हम तेरे लिए अजनबी हो गए बातों के सिलसिले भी कम हो गए खुशियों से जायदा हमारे पास गम हो गया क्या पता या बक्त बुरा है या बुरे हम हो गए
पल पल उसका साथ निभाते हम एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम समुन्द्र के बीच में पहुच कर फरेब किया उसने वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम
मतलबी धोखेबाज शायरीवो शख्स बड़ा मासूम था मोहब्बत से पहले , पता नहीं क्यू दिल में बसते ही धोखेबाज़ हो गया।
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग.
जो धोखा करना सीख जाते है जनाब, हर सख़्श उन्हें धोखेबाज़ लगते है।
अब डर 😨 नहीं लगता कुछ खोने को , मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी ❤️ को खोया है 🖤💔 … ।
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता
मोहब्बत करने वाल में भी अक्सर ये सिला देखा है जिन्हे अपनी वफ़ा पे नाज़ था उन्हें भी बेवफा देखा है
जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत. तो झूठ अपनी लबो को कहने देते. और जब मै सुखी था, मुझे अपने बिना ही रहने देते
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
हैसीयत ही नहीं थी हमारी तुम्हे चाहने की तभी तो कोशिश नहीं की तुमने वापिस लौट आने की
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें, उनमें पराये कम,अपने ज्यादा मिलें।
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे, इक शहर अब इनका भी होना चाहिए।
धोखा 💔 भी बादाम की तरह है , जितना खाओगे उतनी अक्ल 🤯 आती है … ।।
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,, ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
दिलों जान से चाहा था उसे, लेकिन उसने मेरी मजबूरी को धोखेबाजी का नाम दे दिया।
बेवफ़ाओं 💔 की महफ़िल लगेगी , 😅 आज ज़रा वक़्त 🕐 पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम … ।। 😏🖤
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ , कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
तेरे बाद मैंने मोहब्बत को जब भी लिखा गुनाह लिखा.
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे , ख़ुशी है कि तुम उम्मीद पे खरे उतरे।
तुमने प्यार ना सही पर तुम्हारे धोखे ने, मुझे बहुत हिम्मत दी है।
खूबियां इतनी तो नहीं हम में कि, तुम्हें कभी याद आएंगे, पर इतना तो भरोसा है हमें खुद पर, आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे !!
इश्क कहता है मुझे इक बार कर, के देख, तुझे मौत से न मिलवा दिया तो। मेरा नाम बदल देना।
साथ रहना था ही नहीं तो तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा. हमे धोका देकर तुमने हमे कही का नहीं छोड़ा.
बो आयने में खुद को कैसे बर्दाश्त करते होंगे, उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजों से।
हर लम्हा 🕣 साँसे बुड्ढी हो रही है , जिंदगी मौत 💀 के साये में है फिर जिद्दी हो रही है। बेवफा 💔 को बेखबर रखना मेरी मौत की खबर से , ज़माने के लिए आंसू 😭 है वो अंदर हंस रही है ।।
आंखों 👀से आंसू 😭 नहीं रुक रहे , और एक तू है के हस के बात कर रही है। लहजे में माफी 🙏 और आंखों में शरम तक नहीं , ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है .
इश्क किया था, अब चीखें भी गाएंगे, तेरी बेवफाई का जिक्र ना उठे, हम आँसू लेकर शहर मे मुस्कुराएंगे,
कभी कभी ये 🤔 क्यों लगता है , कि तुम मेरी पूरी ज़िन्दगी 🌏 हो। और मैं तुम्हारा ⌛ लम्हा भी नहीं ।
हर रोज एक खाब टूट जाने दे , हर रोज युही खूद को रूठ 😔 जाने दे। मेरी किस्मत में ही बेवफाई 💔 है , दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे ।।
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो, कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो।
लम्हा लम्हा सांसे ख़तम हो रही है , जिंदगी मौत 💀 के पहलू में सो रही है। उस बेवफा 💔 से ना पूछो मेरी मौत की वजह , वो तो जमाने को दिखाने के लिए रो 😭 रही है ।।
दुनिया बहुत स्वार्थी है, साथ कोई क्यो देगा। फोकट का यहा कफ़न नही मिलता, तो बिना दुःख के इश्क कौन देगा।
उल्फत का अक्सर यही दस्तुर होता है, जिसे चाहो ♥️ वही अपने से दूर होता है। दिल टूट 💔 कर बिखरता है इस कदर, जैसे कोई कांच का खिलौना 🐩 चूर होता है ।।
बार-बार माफ़ तो किया जा सकता है, पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है।
सब के होते हुए भी तन्हाई 😞 मिलती हे, यादो में भी 😔 गम की परछाई मिलती हे। जितनी भी दुआ 🙏 करते हे किसी को पाने 💞 की, उतनी ही उनसे बेवफाई 💔 मिलती है..!
यूँ न कहो कि 🤲 क़िस्मत की बात है , मेरी 😞 तन्हाई में कुछ तुम्हारा 💔 भी हाथ है … ।।
मोहब्बत ♥️ में कोई जी गया कोई प्यार में मर गया, मोहब्बत आग🔥 को सागर है फिर भी उतर गया कोई। प्यार ♥️ में जखम का हिसाब बहुत पुरान है मेरे दोस्त, जख्म दे गया कोई जख्म भर गया कोई ।।
हर मुलाकात पर वक्त 🕣 का तकाजा हुआ, हर याद पर दिल ♥️ का दर्द ताजा हुआ। सुनी थी सिर्फ लोगो से जुदाई की बाते, आज खुद पर बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ ।।
धोखेबाज लोग शायरीधोखा देकर ऐसे चले गए, जैसे कभी जानते ही नहीं थे। अब ऐसे नफरत जताते हो, जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे!
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे, खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।
जब से प्यार 💔 में धोका खाया है , हर हुस्न वालों से डर 😱 लगता है। पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे , अभी उजालों से 😨 डर लगता है ।।
हम क्या शिकायत करें किसी से , यहां तो हर कोई बेवफा 💔 है। इश्क ♥️ करो भले जी जान से , धोखा यहां सबको मिलता है ।।
बड़ी हसीन 👩 थी जिंदगी , जब ना किसी से मोहब्बत ♥️ ना किसी से नफ़रत थी। जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मोहब्बत उससे हुई , और नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी ।।