दो नाम से एक नाम बनाना

दो नाम से एक नाम बनाना – माता-पिता के नाम से बच्चे का नाम

17 Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

हर माता पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम यूनिक और अच्छा हो इसीलिए वह हर जगह अपने बच्चे के नाम के लिए एक अच्छा सा नाम त्लाश्नसे के लिए कई तरीको का उपयोग करते हैं और इसके लिए काफी समय भी लेते हैं, नाम रखने के लिए सबसे पहले इन्टरनेट का उपयोग सबसे पहले किया जाता है क्योकि यही वह माध्यम है जिसके द्वारा आसानी से अच्छा सा नाम ढूंढा जा सकता हैं। बच्चे के नाम के कई अर्थ हो सकते हैं और नाम रखने के साथ ही नाम का अर्थ भी जाना जाता है क्योकि माना जाता है कि बच्चे के नाम का अर्थ उसके आचरण को भी दर्शाता है इसके लिए कभी भी किसी बुरे व्यक्ति पर बच्चे का नाम नहीं रखा जाता है।

आज के समय में पति और पत्नी अपने बच्चे का नाम रखने के लिए खुद के नामो से एक नाम बनाने की कोशिश करते हैं और फिर अपने बच्चे का नामकरण उसी नाम के आधार पर करते हैं। ऐसा करना आज कल बहुत अधिक चलन में है और आने वाले समय में लगभग हर कपल शायद ऐसा ही करने लगे। बहुत से कपल ऐसा करना तो चाहते हैं पर वह बहुत कन्फ्यूज़ रहते हैं और उन्हें समझ नहीं आता है कि दो नाम से एक नाम कैसे बनाया जाता है तो आपको बता दें कि दो नाम से एक नाम बनाना काफी आसान है। आपको बस कुछ तरीको को अपनाना होता है थोडा समय देना होता है तथा लोगों के सहयोग की जरूरत भी पड़ सकती है।

दो नाम से एक नाम बनाना

माता पिता के दो नाम से एक नाम बनानें के दो कारण हो सकता है पहला बच्चे का नाम रखने के लिए या फिर कपल्स दोनों के नाम को मिला कर एक नाम इसलिए भी बनाते हैं क्योकि वह एक ऐसा नाम चाहते हैं जिसमे उन दोनों का नाम हो और वह कई जगहों पर उसे इस्तेमाल कर सके और इससे वह अपनी जोड़ी को दर्शाते हैं तथा दोनों के नाम लिखने की जगह वह केवल उस एक नाम का ही उपयोग करते हैं तथा धीरे धीरे लोग भी उनकी जोड़ी को उसी नाम से संदर्भित करने लगते हैं।

पति-पत्नी के नाम से एक नाम को बनाने के लिए दोनों के नाम के English अक्षरों को पेपर पर लिख लें फिर उन नामो के अक्षरों को ले कर बारी बारी से आगे पीछे कर लिखते जाएँ ऐसा कर नाम बनाने की कोशिश करें। आपके पास बहुत से नाम इकट्ठा हो सकते हैं पर सारे चुनने योग्य नहीं होंगे केवल कुछ ही नाम ऐसे होंगे जिन्हें आप चुन सकते हैं।

उदाहरण

  • मनीष+आशा = अनीषा
  • वंश+श्रेया = श्रेयांश
  • शिवांश+श्रेया = श्रेवांश
  • अनिकेत + किरण = अकिरा
  • संदीप + रीना = सरीनु, सीनू,
  • विराट+अनुष्का = वामिका
  • विराट + अनुष्का = विरूष्का
  • रवि+काजल = रविका
  • अमित+पूजा = अमीजा
  • विकास+अनिता = विनीता
  • दीपक+नीशू = दीपांशू
  • स्वप्नील + निराली =- स्वराली
  • शुभम + कविता = शुविता
  • मोहन + पूजा = पूजन, अनजन
  • अंश + स्वरा = स्वरांशी
  • अनुष्का + विराट = अनुट
  • अंश + स्वरा = स्वरांशी
  • अनिकेत + सिमरन = निकेतन

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

2Shares

17 thoughts on “दो नाम से एक नाम बनाना – माता-पिता के नाम से बच्चे का नाम”

Leave a Comment