प्रथमेश्वर कहलाने वाली भगवान गणेश बुद्धि के देवता भी है, तथा यह सुख समृद्धि भी प्रदान करते हैं। हर वर्ष पुरे भारत में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है जिसमे घर में, दूकान में, पंडालो में, मन्दिरों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाती है तहत उसकी पूजा अर्चना की जाती है तथा ग्यारह दिन के बाद से विसर्जित कर दिया जाता है ऐसा करने से भगवान की कृपा सदा उनके भक्तों पर बनी रहती है और उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। जब भी कोई भक्त गणेश जी की प्रतिमा खरीदने जाता है तो वह एक अच्छी से पसंद आने वाली मूर्ति खरीदता है पर उसके मन में कई तरह के सवाल हो सकते हैं जैसे घर या दुकान में गणेश जी की मूर्ति कैसी होनी चाहिए?
दुकान में गणेश जी की मूर्ति कैसी होनी चाहिए?
यदि आप अपने कार्यस्थल जैसे दुकान या ऑफिस में गणेश जी की मूर्ति रखना चाहते हैं तो खड़ी अवस्था में गणेश जी की मूर्ति रखना अत्यधिक लाभकारी होता है। मूर्ति को सही स्थान पर रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी, जिससे आपके प्रयासों में वृद्धि और प्रगति होगी। इसलिए सलाह दी जाती है कि अपनी दुकान या ऑफिस में भगवान गणेश की मूर्ति भी अवश्य रखें।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!व्यावसायिक सफलता के लिए कार्य क्षेत्र में मां सरस्वती, देवी लक्ष्मी और विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की मूर्ति या तस्वीर रखें। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि दुकान के पूजा कक्ष के आसपास कोई सीलन न हो और इसे साफ रखने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
अपने घर या ऑफिस में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते समय कुछ पहलुओं पर विचार करना जरूरी है। श्री गणेश जी की मूर्ति या चित्र चुनते समय ध्यान रखें कि उनकी सूंड बाएं हाथ की ओर होनी चाहिए।
घर में भगवान गणेश की बैठी हुई मूर्ति या तस्वीर रखना शुभ माना जाता है, जबकि दुकान या कार्यालय के लिए भगवान गणेश की खड़ी हुई मूर्ति रखने की सलाह दी जाती है। जब आप अपने घर या दुकान में भगवान गणेश की मूर्ति रखें तो इस बात का ध्यान रखें कि उनके दोनों पैर जमीन को छू रहे हों, माना जाता है कि इससे स्थिरता आती है और काम में सफलता मिलती है।
घर के मुख्य द्वार पर गणपति की दो मूर्तियाँ या चित्र स्थापित करें, यह सुनिश्चित करते हुए कि दोनों भगवान गणेश की पीठ एक-दूसरे के सामने हों यानिकी मूर्तियां इस तरह से लगाएं कि दोनों प्रतिमा की पीठ आपस में मिल रही हो।। इस व्यवस्था से सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं। दीवार पर सिन्दूर और घी के मिश्रण से भगवान गणेश के आकार का स्वस्तिक बनाने से घर के उस विशेष क्षेत्र में वास्तु दोष का नकारात्मक प्रभाव कम होने लगता है। सुख, शांति और समृद्धि पाने के लिए व्यक्तियों को अपने घर और दुकान दोनों जगह सफेद रंग की विनायक की मूर्ति या तस्वीर लगानी चाहिए।
श्री गणेश की मूर्ति स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि भगवान का मुख दक्षिण दिशा की ओर नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे घर और दुकान दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। घर में भगवान गणेश की तस्वीर लगाते समय यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि तस्वीर में मोदक और चूहा भी हो, इससे घर में बरकत आती है।
घर के अंदर प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्ति रखने की मनाही है। वास्तु शास्त्र के आधार पर मिट्टी, गाय के गोबर, धातु या क्रिस्टल से बनी मूर्तियां अनुकूल और सौभाग्यशाली मानी जाती हैं। मंगल कार्यो की इच्छा रखने वालों को सिन्दूर रंग के गणपति की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से उनकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी हो जाएंगी।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –