गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर कोई गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करता है तथा गणेश जी की प्रतिदिन 11 दिनों तक पूजा करता है, पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने से पहले वास्तु का ध्यान रखना होता है क्योकि यदि वास्तु के अनुसार मूर्ति स्थापित न की जाएँ तो हमें उचित लाभ नहीं मिलता है, यदि हम भगवान की भक्ति का उचित लाभ चाहते हैं तो हमें पता होना चाहिए कि गणेश जी का मुख किस दिशा में होना चाहिए या गणेश जी की मूर्ति कहां रखनी चाहिए? हिन्दू धर्म में वास्तु का अत्यधिक महत्व है इसी के आधार पर भवनों का निर्माण होता है और दिशाओं का ध्यान रखा जाता है ताकि जीवन में आने वाली समस्याओं से बचा जा सके।
गणेश जी का मुख किस दिशा में होना चाहिए?
गणेश जी की मूर्ति हमेशा ईशान कोण में ही रखना चाहिए, ईशान कोण उत्तर-पूर्व दिशा को कहा जाता है, कभी भी मूर्ति को दक्षिण में या सीढ़ियों के नीचे, डस्टबिन के पास, स्टोर रूम में नहीं रखना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है। यदि गणेश जी की मूर्ति को ईशान कोण पर रखा जाएँ तो यह शुभ परिणाम देता है। हमेशा मोदक वाले गणेश जी ही स्थापित करना चाहिए, यानिकी मूर्ति स्थापित करते समय यह जरुर देख ले कि गणेश जी के किस न किसी हाथ में मोदक जरुर हो, मोदक के अलावा मूषक भी होना बेहद जरुरी है ऐसी फोटो भी घर में न लगाने जिसमे गणेश जी के हाथ में मोदक न हो और मूषक भी न हो।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!गणेश जी की बांयी ओर सूंड वाली मूर्ति रखना अधिक लाभकारी माना गया है, इसीलिए ऐसी मूर्ति ही खरीदे जिसकी सूंड बांयी और हो, ऐसे गणेश जी अपने भक्तों की जल्दी सुनते हैं तथा उनकी पूजा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति जल्दी होती है।
यदि आप ऑफिस या दूकान में गणेश जी बिठाना चाहते है तो आपको आपको खड़े गणेश जी बिठाना चाहिए, ऐसे गणेश जी आपके सारे व्यवसायिक कार्य सफल करते हैं, आपका व्यापार बड़ता है तथा आर्थिक रूप से कई लाभ प्राप्त होते हैं।
गणेश जी की फोटो कहां लगाएं?
यदि आपके घर में या दुकान में किसी तरह का वास्तु दोष है तो आप इसे दूर करने के लिए गणेश जी की मूर्ति या फोटो लगा सकते हैं, आपको ईशान कोण में गणेश जी मूर्ति या फोटो लगाना है, कभी भी नैऋत्य कोण में मूर्ति या फोटो नहीं लगाना है, ईशान कोण यानिकी उत्तर पूर्व दिशा में भगवान की फोटो लगाना शुभ माना गया है, यदि ऐसा किया जाता है तो भगवान आपके सारे कष्टों का नाश करते हैं तथा घर के वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैं, जिन लोगों का व्यापार सही से नहीं चल रहा है या वह व्यापार में सफल नहीं हो पा रहा है उसे खड़े गणेश जी की मूर्ति या फोटो लगा कर उसकी पूजा करना चाहिए।
FAQs
कभी भी गणेश जी की मूर्ति दक्षिण में नहीं रखना चाहिए ऐसा करना अशुभ माना जाता है, मूर्ति या फोटो हमेशा ईशान कोण में होना चाहिए।
गणेश जी का प्रिय फूल गुडहल का फूल है इसे चढ़ाने से गणपति जी जल्दी प्रसन्न होते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –