मुहावरे जिन्हें लोकोक्ति भी कहा जाता है इनका उपयोग निजी जीवन के अलावा परीक्षाओ में अंक प्राप्त करने के लिए भी किया जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए महत्वपूर्ण मुहावरों के अर्थ और वाक्यों में प्रयोग लाते रहते हैं ताकि अगर आप किसी मुहावरे का अर्थ तथा वाक्य में प्रयोग नही जानते हैं तो आसानी से उसे समझ सके और जरूत के अनुसार प्रयोग भी कर सके या फिर परीक्षा में मुहावरे से सम्बन्धित किसी भी प्रश्न का उत्तर आसानी दे सके। आज आप जानेंगे कि मुहावरे एक पंथ दो काज मुहावरे का अर्थ क्या है (ek panth do kaaj meaning in hindi)
एक पंथ दो काज मुहावरे का अर्थ क्या है ? (ek panth do kaaj meaning in hindi)
एक पंथ दो काज मुहावरे का अर्थ – एक कार्य के साथ दूसरा कार्य हो जाना, एक साथ दो लाभ मिलना।
वाक्य प्रयोग
- राहुल कंपनी के काम से मुंबई गया था और वह वहा अच्छी अच्छी जगह पर घूम कर आ गया इसे कहते हैं एक पंथ दो काज ।
- राम का स्कूल जाने का मन नही था और किन्ही कारणों से आज स्कूल भी बंद निकला और उसी दिन उसके मामा उसके घर आ गये और उसके लिए नये खिलोने भी लाये यह तो वही बात हो गयी एक पंथ दो काज ।
- कल में बैंक बैलेंस चेक करने गया तभी वहां मुझे पता चला की अब कम दरो पर ब्याज की सुविधा उपलब्ध है तो न मुझे बैंक से पैसे निकालने पड़े और न ही किसी रिश्तेदार से उधार लेना पडा।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- पौ बारह होना मुहावरे का अर्थ
- जानिए आँख की किरकिरी होना मुहावरे का अर्थ
- एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ तथा वाक्यों में प्रयोग