एकादशी का व्रत करने से सुख समृद्धि प्राप्त होती हैं तथा आपके सारे कष्ट भगवान नारायण हर लेते हैं। हिन्दू धर्म में इस दिन का बड़ा ही महत्व है, इस दिन कई लोगो द्वारा व्रत रखा जाता है। इस दिन बहुत से नियमों का पालन करना होता है ख़ासकर महिलाओं को वरना परिवार के साथ-साथ स्वयं का भी अशुभ होने की सम्भावना रहती है। बहुत सी महिलाएँ यह नही जानती है कि एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं? तो आइये जानते हैं एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं?
एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नहीं
एकादसी माह में दो बार आती है और इस दिन महिलाओं का बाल धोना वर्जित होता है, महिलाओ को इस दिन भूल कर भी बाल नही धोना चाहिए क्योकि चन्द्रमा हमारे मस्तिष्क को प्रभावित करता है, इससे व्रत रखने में कई कठिनाईयां आती है, इसीलिए एकादशी के एक दिन पहले बाल धो ले। बहुत सी जगह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को भी बाल नही धोए जाते हैं इन दिन बाल धोना अशुभ माना जाता हैं।
एकादशी पर बाल धोने के नुकसान
एकादशी पर बाल धोने से कई तरह के नुकसान होने की सम्भावना रहती है जैसे – गृह कलेश, पति की आयु में कमी, मानसिक तनाव में वृद्धि, स्वस्थ पर नकारात्मक असर।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –