इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं

इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

अच्छे भविष्य के लिए पढ़ाई के क्षेत्र में एक अच्छी फ़ील्ड ढूँढना बड़ा मुश्किल है क्योकि हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बड़ चुकी हैं । ऐसा ही एक क्षेत्र है इंजीनियरिंग, जिसमे लोगों की रूची तो बहुत होती है पर प्रतिस्पर्धा को देखते हुए वह इंजीनियरिंग करने से पीछे हट जाते हैं। पर अगर आप उन लोगों मेसे नहीं हैं और आपने इंजीनियरिंग करने की ठान ली हैं तो अपनी रुचि के अनुसार इंजीनियरिंग चुनने के लिए आप हमारे इस लेख की मदद ले सकते हैं जिसमे बताया गया है कि इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं?

इंजीनियर किसे कहते हैं?

इंजीनियर उस व्यक्ति को कहा जाता है जो आवश्यक चीजों के समाधान के लिए काम करता है जैसे रोड़ बनाने के लिए योजना बनाना तथा मजदूरों से कार्य करवाना, मशीनों के निर्माण में, इमारतो के निर्माण में. कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में, प्राक्रतिक प्रबंधनो में आदि।

अगर कोई व्यक्ति इंजिनियर बनना चाहता है तो उसे 11 क्लास में मैथ्स सब्जेक्ट का चयन करना होता है। जिसके बाद 12th पास करने के पश्चात वह एक अच्छे से इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी रुचि के अनुसार पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजिनियर की डीग्री प्राप्त कर सकता है।

इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं

  • Biomedical engineering
  • Aeronautical engineering
  • Biotechnology engineering
  • Chemical engineering
  • Civil Engineering
  • Communication engineering
  • Electrical engineering
  • Computer Science engineering
  • Electronics Engineering
  • Petroleum engineering
  • Mechatronics engineering
  • Machanical engineering
  • Industrial engineering
  • Marine engineering
  • Environment engineering

Biomedical engineering

बायोमेडिकल इंजीनियरिंग बायोलॉजी तथा इंजीनियरिंग दोनों क्षेत्र में काम करता है, मेडिकल के क्षेत्र उपयोग की जाने वाली मशीन जैसे कि एक्स-रे मशीन या आर्टिफिशियल बॉडी ऑर्गन बनाना तथा उन्हें अपडेट करते रहने का काम इनका ही होता है।

Aeronautical engineering

रॉकेट, मिसाइल, एयरक्राफ्ट से जुड़े अध्ययन इस इंजीनियरिंग के अंतर्गत आते हैं यह नई तकनीको की खोज करते हैं, उन्हें बनाते हैं तथा बाज़ार में लाते हैं।

Biotechnology engineering

बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियर हाइब्रिड पेड़ पौधे को तैयार करने, हाइब्रिड बीज को को तैयार करने तथा फलों से सम्बन्धित रिसर्च करने का काम करते हैं।

Chemical engineering

रसायन और रासायनिक पदार्थ पर अध्ययन करने वाले इंजीनियर को Chemical engineer कहते हैं। यह रसायनों के उपयोग, खतरे और प्रभावों का अध्ययन करते हैं।

Civil Engineering

Civil Engineer इमारतों, पुलों, सडकों के निर्माण में मदद करता है, उनके नक्शे तैयार करता है, मटेरियल का आकलन करता है, तथा वातावरण और जरूरत के हिसाब से उनका निर्माण करवाता है।

Communication engineering

Communication engineering संचार के माध्यम को दुरस्त करने का काम करती है और इन्टरनेट जैसी सुविधाओं पर काम करती हैं। Communication के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है इस पर अध्ययन भी Communication engineering में ही किया जाता है।

Electrical engineer

विद्युत से कार्य करने वाली मशीनों के निर्माण में Electrical engineer मदद करते हैं तथा नई नई सुविधाजनक मशीनों का अविष्कार करते हैं। तथा बिजली से चलने वाली नई नई मशीन को दुनिया के सामने लाना तथा उन्हें रिपेयर करना इत्यादि यह सारे काम को इलेक्ट्रिकल इंजीनियर द्वारा किये जाते हैं।

Computer Science engineering

कंप्यूटर से जुड़ी चीजों पर रिचार्ज करने तथा कंप्यूटर की अलग-अलग लैंग्वेज पर काम करना, ऐप डेवलप, वेबसाइट बनाना कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के अंतर्गत आता है।

Electronics Engineering

इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर उस मशीन पर काम करते हैं जो कि बहुत छोटी होती है जैसे मदरबोर्ड, प्रोसेसर्स, मोबाइल कंप्यूटर पार्ट्स आदि।

Petroleum engineering

पैट्रोलियम इंजीनियरिंग इंधन की खोज, रख रखाव, उन्हें शुद्ध करने, जमीन से निकालने जैसे कामो को करने के लिए इंजिनियर तैयार करती हैं। इस कोर्स की आज की तारीख में काफी मांग है।

Mechatronics engineering

जहां कंप्यूटर इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तीनों मिलकर काम करते हैं वहां यह इंजीनियरिंग होती है। आधुनिक मशीने जैसे रोबोट, ड्रोन, केमरे आदि इन्हें के द्वारा बनाए जाते हैं।

Machanical engineering

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बड़ी बड़ी मशीने, वाहन बनाना सिखाया जाता है तथा नई नई आधुनिक मशीनों का निर्माण किया जाता है जो कम्पनियों में उपयोगी है।

Industrial engineering

सिविल इंजीनियर के द्वारा जब एक बड़ी कम्पनी का निर्माण किया जाता है तो उसमे मशीनों को सेट करने का काम Industrial engineer का होता है। तथा यह नए-नए मशीनें को लाना और पुराने मशीनों को हटाने जैसे काम भी करते हैं।

Marine engineering

इस क्षेत्र में ऐसी मशीन जो कि पानी में चलती हैं उन पर रिसर्च की जाती है, इसीलिए नये क्षेत्रो में जाने का मौका मिलता है तथा समुद्री वाहनों पर समय बीतता हैं।

Environment engineering

Environment engineering में पर्यावरण पर रिसर्च कि जाता है जिसमें पर्यावरण प्रदूषित, मिट्टी की उर्वरा शक्ति आदि का अध्ययन किया जाता हैं

FAQs

इंजीनियर कैसे बन सकते हैं?

इंजीनियर बनने के लिए आपको एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज से एन्गिनेर्रिंग करना होती है।

इंजीनियर बनने के लिए 11th में कोनसा सब्जेक्ट लेना होता है?

इंजीनियर बनने के लिए 11th में Science सब्जेक्ट लेना होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment