इस लेख में आप जानेंगे कि फियॉन्से का हिंदी में मतलब क्या होता है? (फियॉन्से मीनिंग इन हिंदी)
फियॉन्से मीनिंग इन हिंदी – Fiance meaning in Hindi
फियॉन्से (Fiancé) मीनिंग इन हिंदी – मंगेतर ।
मंगेतर उस शख्स को कहा जाता है जिससे आपकी शादी होने वाली है, और जिससे फ़िलहाल आपकी सगाई हुई हो। शादी की अवधि तक मंगेतर के साथ डेटिंग आदि प्रारम्भ रहता है, तथा यह माय रिश्तो को म्ज्बुइत करने का समय होता है। इस बीच एक दुसरे को समझा जाता है। सगाई की अवधारणा सदियों से रही है, सगाई भी जोड़े के शादी करने के इरादे की सार्वजनिक घोषणा के रूप में कार्य करती है. इस समय को परिवार वाले और दोस्त बड़े उत्साह से मनाने है क्योकि यह शादी जैसे बड़े निर्णय का प्रारम्भ है। होने वाले जीवन साथी को मंगेतर कहा जाता है जिसके साथ आपका बाकि का जीवन व्यतीत होने वाला है। हर किसी की यह अवधि अलग अलग हो सकती है क्योकि किसी किसी की शादी सगाई पक्की होने के कुछ ही दिनों में हो जाती है था कुछ की शादी लम्बे अरसे के बाद होती है। सगाई करना एक जोड़े के रिश्ते में एक महत्वपूर्ण कदम है।
FAQs
वह व्यक्ति होता है जिसकी शादी होने वाली होती है उसे मंगेतर कहते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –