शादी के कितने दिन बाद तलाक ले सकते है?

Divorce : दम्पत्ति शादी के कितने दिन बाद तलाक ले सकते है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

शादी एक पवित्र रिश्ता है जिसमे पति पत्नी का एक दुसरे से खुश रहना बहुत जरुरी होता है पर कई बार ऐसी स्तिथि बन जाती है कि पति पत्नी का साथ रहना संभव नही हो पाता है इसकी कई वजहे हो सकती है। क्या आप जानना चाहते हैं कि शादी के कितने दिन बाद तलाक ले सकते है?

शादी के कितने दिन बाद तलाक ले सकते है?

तलाक दो तरह के होते हैं (१) आपसी सहमती से (२) एक तरफा तलाक

आपसी सहमति से तलाक

इस प्रकार के तलाक में दोनों दम्पति को १ वर्ष अलग रहना होता है, जिसके बाद ही कोर्ट याचिका दायर करती है, याचिका दायर होने के बाद दोनों को समझोते के लिए 6 माह का अवसर दिया जाता है अगर इसके बाद भी पति पत्नी तलाक चाहते हैं तो न्यायालय दोनों के दस्तावेज और हस्ताक्षर तथा दोनों की सहमती से तलाक मंजूर कर देता हैं।

एक तरफा तलाक

एक तरफा तलाक की प्रक्रिया लम्बी हो सकती है इसका कोई निश्चित समय नही होता है, इस प्रकार के तलाक में मानसिक रोगी, गंभीर यौन रोग धर्म परिवर्तन, शारीरिक क्रूरता, किसी बाहरी व्यक्ति से यौन संबंध बनाना, मानसिक क्रूरता, दो या दो से अधिक साल से अलग रहने की स्थिति , धर्म संस्कार को लेकर दोनों में मतभेद आदि परिस्तिथिया होती है और अंत में कोर्ट के द्वार फैसला दिया जाता है।

हम कितने दिन बाद तलक लें सकते हैं?

कुछ और महत्वपूर्ण –

0Shares

Leave a Comment