कई बार हम जाने अजनाने में गलती कर बैठते हैं और फिर हमें पछतावा होता कि हमने ऐसा क्यों किया? ऐसे में अगर में हम गलती की माफ़ी मांग ले तो रिश्ता भी बच सकता है और हम मानसिक तनाव से भी बच सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि गलती की माफी कैसे मांगे?
गलती की माफी कैसे मांगे?
रिश्तों में गलती के बाद माफ़ी मांगना जरुरी होता हैं क्योकि माफ़ी मांगने से रिश्ते मजबूत होते हैं तथा आपका सम्मान भी बढ़ता है। इसके साथ ही हमें अपनी गलतियों से सीखना भी चाहिए और उन्हें भविष्य में करने से बचना चाहिए। अगर आपको भी आपकी किसी गलती का अहसास हो रहा हैं तो तुरंत ही माफ़ी मांग ले, माफ़ी मांगने के लिए आप को कुछ तरीकों का उपयोग करना होगा ताकि सामने वाला आपको आसानी से माफ़ कर दे तथा सामने वाला आपकी गलती पर आपको दोषी भी न माने।
मोबाइल पर न मांगे माफ़ी
केवल मोबाइल पर सोशल मीडिया के द्वारा Sorry बोलना सही नहीं है, हमेशा Face To Face ही माफ़ी मांगे। Whatsapp आदि पर माफ़ी मांगने से सामने वाले को लग सकता है कि आप केवल फोर्मिलिटी निभा रहें हैं आपको गलती पर किसी प्रकार का पछतावा नहीं है।
भाषा का ध्यान रखें
शांत तथा सरल भाषा के साथ माफ़ी मांगे ताकि सामने वाले को लगें की आपको आपकी गलती पर काफी ज्यादा पछतावा है और आप सच्चे दिल से माफ़ी मांग रहें हैं। माफ़ी मांगते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको बिलकुल भी गुस्सा नहीं करना है और न ही सामने वाले को यह कहना है कि “केवल मेरी गलती नहीं है कुछ गलती तुम्हारी भी है”।
ज्यादा समय न लें
अगर आपने कुछ गलती की है तो माफ़ी मांगने के लिए सही समय का इंतजार न करें, गलती के बाद जितना जल्दी हो सकें माफ़ी मांग लेना ही उचित होता है। वरना व्यक्ति आपको माफ़ भी कर दे फिर भी रिश्ते पुराने जैसे नहीं हो पाते हैं। माफ़ी मांगने का सबसे बड़ा कारण पछतावा है, जिस व्यक्ति को समय पर पछतावा हो जाता है वह जल्द ही माफ़ी मांग लेता है।
स्पष्ट शब्दों में कहें
अपनी बात को कभी भी घुमा फिर कर न कहे हमेशा स्पष्ट एक सीधे सीधे यह बताने की कोशिश करें की आपने अनजाने में यह गलती की है और आपको इसका पछतावा भी है। गलती का कारण अच्छे से समझाएं तथा सामने वाले को यह जताने की कोशिश करें की वह आपके लिए महत्वपूर्ण है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Toxic दोस्तों और रिश्तेदारों की पहचान कराते हैं यह 7 संकेत
- Top 100 Narazgi Shayari in Hindi
- क्रोध का अंत कैसे करें तुरंत?
- धोखेबाज शायरी दो लाइन – Dhokebaaz Shayari