घड़ा का पर्यायवाची शब्द


इस लेख में आप जानेंगे कि घड़ा का पर्यायवाची शब्द क्या होता हैं?

घड़ा पानी को संग्रहित करने के लिए उपयोग किया जाता है, यह मिट्टी या किसी धातु से बनता हैं। प्राचीन काल से ही हम घड़े का उपयोग करते आ रहे हैं। कुछ लोग वस्तुओ के संग्रह के लिए भी घड़े का उपयोग करते हैं। घड़े शब्द को बहुत सी बार पाप पूण्य से जोड़ कर भी उपयोग किया जाता हैं, जैसे की पाप का घड़ा भर जाना आदि। घड़े के कई प्रकार हो सकते हैं सुराही, कलश, मटका आदि। हिन्दू धर्म में तो यह मान्यता भी है कि सुराही को पानी से भरकर घर की उत्तर दिशा में रखने से पैसों की कमी नहीं होती हैं। आज के समय में घड़े का उपयोग पहले की तुलना में कम होता जा रहा है, हम संग्रहण के लिए कई प्रकार की अन्य चीजो का उपयोग करने लगे हैं।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

घड़ा का पर्यायवाची शब्द

मटका, कुंभ, कलश।

FAQs

घड़ा किसे कहते हैं?

पानी रखने के लिए उपयोग किये जाने वाले मिट्टी के पात्र को घड़ा कहते हैं।

घड़ा कौन बनाता है?

कुम्हार संप्रदाय के लोग घड़ा बनाते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment