गिद्ध का पर्यायवाची शब्द - Giddh Ka Paryayvachi Shabd

गिद्ध का पर्यायवाची शब्द – Giddh Ka Paryayvachi Shabd

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

जैसा की हम सभी जानते हैं कि हर शब्द का एक न एक पर्यायवाची जरुर होता है, यदि आपको पर्यायवाची का मतलब नहीं पता है तो आपको बतादे कि पर्यायवाची शब्द उन शब्दों को कहते हैं जिनका आपस में अर्थ एक समान होता है, इसीलिए पर्यायवाची शब्दों को समानार्थी शब्द भी कहते हैं। यह शब्द दैनिक जीवन में तो काम आते ही हैं परन्तु शिक्षा की दृष्टि से भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योकि इनसे सम्बन्धित प्रश्न अधिकांश परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और यह एक विद्यार्थी को अंक प्राप्त करने और सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में भी मदद करते हैं। हमारी इस पर्यायवाची शब्दों की श्रृंखला में आज हम आपके लिए लाये हैं कि गिद्ध का पर्यायवाची शब्द क्या होता है। यदि आपको गिद्ध का पर्यायवाची नहीं पता है तो आप इस लेख के माध्यम से जान सकते हैं।

गिद्ध का पर्यायवाची शब्द – Giddh Ka Paryayvachi Shabd

गीध, दीर्घदर्शी, वज्रचंचु, वज्रतुंड, शकुन

यह है गिद्ध के पर्यायवाची शब्द जिनका उपयोग आप गिद्ध के समान शब्दों के रूप में कर सकते हैं और यदि परीक्षा में भी यह प्रश्न पूछा जाता है तो उसका आसानी से उत्तर से दे सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि गिद्ध किसे कहते तो इस लेख को पढ़ना जारी रखे इसमें आगे आपको गिद्ध के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी है। जिसकी मदद से आप समझ सकेंगे कि गिद्ध किसे कहते हैं तथा गिद्ध से जुड़ी जानकारी भी आपको पढ़ने के लिए मिल जाएगी।

गिद्ध किसे कहते हैं?

गिद्ध एक पक्षी हैं जो मरें हुए जानवरों को खा कर अपना जीवन व्यतीत करता है, इसका रंग कत्थई और काला होता है और मांस को नोचने के लिए इसकी मुड़ी हुई तीखी चोंच होती है। यह हमेशा झुण्ड में रहते हैं और एपीआई तेज नज़र के कारण जाने जाते हैं। इनकी कई प्रजातियाँ पाई जाती है तथा सभी का वजन अलग-अलग होता है, सामान्यतः इनका वजन 5kg तक होता है तथा इनकी लम्बाई 80 से 100cm तक हो सकती हैं तथा पंख के साथ यह 2 मीटर तक बड़ जाती है।

निष्कर्ष

हमारे द्वारा आपको हर जरुरी और आवश्यक जानकारी पहुचाई जाती है, यदि आपको हमारे यह लेख पसंद आते हैं तो इसने अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करें। आज का हमारा यह लेख पर्यायवाची शब्द पर आधारित था जिसमे हमने आपको गिद्ध का पर्यायवाची बताया है, यह लेख अत्यधिक महत्वपूर्ण है और विद्यार्थियों के लिए यह दी गयी जानकारी बेहद जरुरी है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment