हेलो दोस्तों! परीक्षाओ में अधिकतर पर्यायवाची शब्द पूछे जाते है, विद्यार्थियों को साधारण शब्दों की पर्यायवाची शब्द पता होना चाहिए। पर्यायवाची शब्दों को समानार्थी शब्द भी कहा जाता है इसीलिए हमे यह ज्ञात होना होना चाहिए की यदि परीक्षा में समानार्थी शब्द पूछे गये है तो हमे पर्यायवाची शब्द ही लिखना है। पर्यायवाची शब्द के कई बार अलग मतलब हो सकते है यह परिस्तिथि पर निर्भर करता है। उसी प्रकार नदी का पर्यायवाची शब्द क्या है (Nadi Ka Paryayvachi Shabd) भी अधिकतर परीक्षा में पूछा जाता है तो आइये जानते हैं कि नदी के पर्यायवाची क्या है?
नदी का पर्यायवाची शब्द क्या है (Nadi Ka Paryayvachi Shabd)
सरिता, तरंगिणी, तटिनी, वाहिनी आदि नदी के पर्यायवाची शब्द है।
नदी का वाक्यों में प्रयोग
- नदी जल का एक प्रमुख स्रोत है।
- नदी का जल खेतों की सिंचाई के उपयोग में लाया जाता है।
- नदी पृथ्वी पर मौजूद सभी जीवो और प्राणियों की प्यास बुझाती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –