अपने रिश्तेदारों, मित्रो आदि को सुबह सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज करने से रिश्तो में मधुरता आती है और रिश्ते मजबूत होते है। आज के समय में सोशल मीडिया इस काम में आपकी काफी मदद कर रहा है हम अपने परिवार वालो और पहचान वालो को कोई भी संदेश आसानी से कुछ ही समय में पहुचा सकते है। बहुत से लोगो की दिनचर्या में सुबह उठने के तुरंत बाद लोगो को गुड मॉर्निंग मैसेज करने की आदत होती है कुछ लोग हिंदी में मैसेज करते है तथा कुछ लोग किसी और भाषा में यदि आप गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प की तलास में है तो आप एक दम सही जगह पर आये आ पहुचे है यहा आपको बहुत से ऐसे गुड मॉर्निंग मैसेज मिल जाएगे जो आप अपने प्रियजनों को भेज सकते है।
गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
आप नही होंते तो हम खो गए होते, अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते, ये तो आपको “गुड मोर्निंग”कहने के लिए उठें हैं, वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते| Good morning….
प्रत्येक सूर्योदय. यह प्रमाण देता है कि अंधकार कितना भी गहरा हो, कुछ क्षण बाद उजाला आ ही जाता है! Good Morning.
चाँदने बंद की Lighting, सूरजने शुरुआत की Shining, मुर्गेने दी है एक Warning, कि अब हो गयी है Morning Have A Great Day Friends. Good Morning…
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसों हर हाल में चलना सीखों! सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो।
सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कानरहे, हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें, महक उठे आपकी जिंदगी ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे। Good Morning….
एक अच्छी शुरुआत के लिए कोई भी दिन बुरा नही होता। Good Morning
#पंछियों के #शोर_के_साथ, #प्यारे_से_एहसास के साथ, एक #सच्चे_विश्वास_के_साथ, हो शुरुवात 🕶 आपके #दिन की, एक #प्यारी_सी_मुस्कान के साथ ।
एक ताज़गी, एक एहसास.. एक खूबसूरती, एक आस.. एक आस्था, एक विश्वास.. यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत…. सुप्रभात
सहयोग एक अनमोल तोहफ़ा है जो देने में भी अच्छा लगता है और मिल जाए ….. तो भी अच्छा लगता है…..! Good Morning
#कलियाँ खिल उठी एक #प्यारे से #एहसास के साथ, एक #नया_विश्वास#दिन_की_शुरूआत एक #मीठी_सी_मुस्कान के साथ आपको #बोलना है Good_Morning
मुस्कुराहट भी एक कमाल की पहेली है। जितना वो हमारे बारे में बताती है, उससे कई ज्यादा छुपाती है। गुड मॉर्निंग
वर्ल्ड का सबसे लम्बा और प्यारा इंग्लीश वर्ड है ‘SMILES’ क्योंकि पहले ‘S’ से लेकर दूसरे ‘S’ तक मे पहुंचने में ‘MILE’ लग जाता है.. सुप्रभात
एक बार एक व्यक्ति से किसी ने पूछा ‘आप रोज़ सुबह, बिना कारण सभी को शुभ संदेश क्यों भेजते हो?!! उस व्यक्ति ने मुस्कुरा कर उत्तर दिया “श्रीमान… आप ” कारण ” ढूँढते हो और मैं “संबंध” ढूँढता हूँ…!! सुप्रभात
अगर कोई आपसे उम्मीद करता है…… तो ये उसकी मजबूरी नहीं आपके साथ लगाव और विश्वास है….. GOOD MORNING
कलियाँ खिल उठी एक #प्यारे से #एहसास के साथ, एक #नया विश्वास #दिन की शुरूआत एक #मीठी सी_मुस्कान के साथ आपको #बोलना है Good_Morning
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है, और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है.! इसीलिए जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है. !! शुभ प्रभात
कलकादिन किसने #देखा है, #आजकादिन भी खोये क्यों, जिन #घड़ियों में #हँस सकते हैं, उन #घड़ियों में फिर रोये क्यों। सुप्रभात
लब्ज़ ही ऐसी चीज हैं जिसकी वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है। Good Morning
जिसने दुसरो की खुशी में खुद की खुशी देखने का हुनर सीखा है वह इंसान कभी भी दुखी नही हो सकता! Good Morning have a nice day!
हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है, लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है। इसलिए सदैव हर सुबह बेहतर की उम्मीद करें। सुप्रभात।
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है, किसी अपने से बात हो तो खास होती है, हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो, खुशियाँ अपने आप साथ होती है. Good Morning
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है, फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है सुबह कह रही है जग जाओ, आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है। सुप्रभात
वर्तमान से सुख लेने का प्रयास करिये भविष्य बहुत कपटी होता है, वो केवल आश्वासन देता है गारंटी नही! शुभ प्रभात
तमत्रा करते हो जिन खुशियों की, दुआ है वह खुशियां आपके कदमो में हो, खुदा आपको वह सब हक़ीक़त में दे, जो कुछ आपके सपनो में हो। सुप्रभात!
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वही निकलता है! सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो ।
सुबह होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आता है वो जिंदगी का सबसे खास इंसान होता है और वो है आप! सुप्रभात
ना मंदिर में छुपा है, ना मस्जिद में छुपा है, जिसके दिल में इंसानियत है उस दिल में खुदा है। सुप्रभात!
खुशी के फूल,उन्हीं के झोली में गिरते हैं, जो अपनों से,अपनों की तरह मिलते हैं। सुप्रभात!
रात ने चादर समेट ली है, सूरज ने किरणे बिखेर दी है, चलो उठो और Thanks करो अपने भगवान को, जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है. Good Morning
एक ताजगी एक अहसास एक खूबसूरती, एक आस एक आस्था एक विश्वास यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत। Good Morning
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है, चाँद को रात का मेहमान बनाया है, कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे पैगाम का, ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है. Good Morning
गीता में स्पष्ट लिखा है कि, निराश ना हों, कमजोर आपका वक्त है, आप नहीं। सुप्रभात!
एक और सुबह जा रही जिंदगी की, एक और दिन आ रहा जिंदगी का, ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में, ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में. आपका दिन मंगलमय हो. Good Morning
आपकी अच्छाइयां, बेशक अदृश्य हो सकती हैं लेकिन इनकी छाप हमेशा, दूसरों के हृदय में, विराजमान रहती हैं आपका दिन मंगलमय रहे । सुप्रभात
जैसे चाँद का काम है, रात भर रौशनी देना, तारो का काम है,सारी रात चमकते रहना, दिल का काम है,अपनों की याद में धड़कना, वैसे ही हमारा काम है,हर सुबह आप की खुशियो के लिए दुआ करना। सुप्रभात!
जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, अपनो के बिना सूनी ही लगती है। Good Morning
दूसरों को दु:खी देखकर तुम्हें भी दुःख होता है तो समझ लो, भगवान ने तुम्हें इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की। Good Morning
लोग कहते है… अगर अच्छे लोगों को याद किया जाए तो वक्त अच्छा गुजरता है तो मैने सोचा… मेरी याद दिला दूं। गुड मॉर्निंग
उठकर देखिए सुबह का नजारा, हवा भी है ठंडी, मौसम भी है प्यारा। सो गया चांद और छुप गया हर एक सितारा कुबूल हो आपको, सलाम-ए-सुबह हमारा।
रात के बाद सुबह को आना ही था, गम के बाद ख़ुशी को आना ही था, क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे, पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था। Good Morning
ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो, जितनी भी खुशियां आज आप के पास हैं, उससे भी ज्यादा कल हो। सुप्रभात।
आज का दिन आपको हर वो ख़ुशी दे, जिसकी आप खुदा से उम्मीद रखते हो! गुड मोर्निंग!
तब तक कमाओ जब तक, महंगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे, चाहे वो सम्मान हो या सामान। सुप्रभात।
बहारों का समा होता है आपके आने से, फूल खिलते है आपकी आहट से, ज्यादा मत सोइये जनाब क्योंकि, हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से।
इंसान कभी गलत नही होता उसका वक्त गलत होता है, मगर लोग इंसान को गलत कहते हैं जैसे पतंग कभी नही कटती, कटता तो सिर्फ “धागा” ही है, फिर भी लोग कहते हैं “पतंग” कटी। सुप्रभात
जब, बगैर किसी वजह के, ख़ुशी महसूस करो तो, यकीं कर लो की, कोई न कोई, कंही न कंही, तुम्हारे लिए दुआ कर रहा है। सुप्रभात!