आसमान में रात के समय देखने पर खुले आकाश में अनगिनत तारे चमकते हुए दिखाई देते हैं, जब आपने देखा होगा कि तारें रात में टिमटिमाते हुए दिखाई देते हैं पर गृह कभी भी नही टिमटिमाते हैं क्या आप जानना चाहिए हैं कि ग्रह क्यों नहीं टिमटिमाते हैं तो आप इस लेख की सहायता ले सकते हैं।
ग्रह क्यों नहीं टिमटिमाते हैं – Why the planets do not twinkle
तारें हमसे काफी दूर है पर तारों की तुलना में गृह हमारे निकट है और हम गृह को बिन्दु साईज के अनेक प्रकाश स्त्रोतों का संग्रह माने तो सभी बिन्दु आकार के प्रकाश स्त्रोतों से हमारी आखों में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा के कुल परिवर्तन का औसत मान शून्य हो जायेगा जिस कारण वो टिमटिमाते हुए नजर नही आयेगे।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!वास्तव में तारें भी टिमटिमाते नही है बस वो हमे टिमटिमाते हुए नजर आते हैं क्योकि पृथ्वी के वायुमंडल के प्रभाव के ऐसा होता है, जब तारों का प्रकाश वायुमंडल में प्रवेश करता है तब वातावरण में हवाओं और विभिन्न तापमान और घनत्व के क्षेत्रो से वह प्रकाश प्रभावित होता है और पृथ्वी पर से देखने पर तारें टिमटिमाते हुए नज़र आते हैं।
FAQs
ग्रह हमे नजदीक होने की वजह से टिमटिमाते नही दिखते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –