नमस्कार दोस्तों! राजस्थान का नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा यह एक घूमने के लिए बहुत ही उत्तम राज्य है। यहां पर बहुत से शहर है जहां दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं। यहां मोजूद जयपुर व उदयपुर सबसे ज्यादा प्रसिद राज्य है । क्या आप जानते हैं कि राजस्थान की कौनसी सिटी को वाइट सिटी कहते हैं?
राजस्थान की कौनसी सिटी को वाइट सिटी कहते हैं?
राजस्थान के उदयपुर को वाइट सिटी कहा जाता है। उदयपुर को वाइट सिटी इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां पर संगमरमर से बनी हुई अनेक अप्रतिम संरचनाएं मौजूद है। वक्त के साथ यहां पर सफेद कलर की इमारतें कम होती जा रही है पर मौजूदा सरकार सरकारी कार्यालयों को सफेद रंग कर इस शहर की पहचान को बनाए रखने में कामयाब रही है। उदयपुर में आपको कई महल सफेद रंग ही दिखाई पड़ेंगे। उदयपुर में अनेक झील और तालाब मौजूद हैं जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं यहां तक कि विदेश से भी लोग यहा घूमने के लिए आते हैं क्योंकि बहुत ही खूबसूरत शहर है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- Hotel Me Room No 13 Kyu Nahi Hota Hai ? – होटल में कमरा नंबर 13 क्यों नहीं होता है ?
- Kis Khel Ki Utpati Jabalpur Mein Hui Thi – किस खेल की उत्पत्ति जबलपुर में हुई थी?
- Hawa Mahal Kisne Banaya Tha ? हवा महल किसने बनाया था ?