भारत एक ऐसा देश है जहा घूमने के लिए बहुत साऱी जगह है, कश्मीर से ले कर कन्याकुमारी तक आपको भारत में घूमने के लिए और देखने के लिए अद्भुत चीजे, महल, किले, पर्वत, बर्फ, रेगिस्तान, नदियाँ, मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे बहुत कुछ मिल सकता है। प्राचीन काल से ही भारत अनोखी और सौंदर्य से भरी जगहों के लिए प्रसिद्ध रहा है। कश्मीर में आपको बर्फ से भरी पहाड़िया देखने को मिलेगी वैसे ही राजस्थान में प्राचीन किले , महल , रेगिस्तान आदि देखने को मिलेंगे। राजस्थान में बहुत से महल है पर वहा का हवा महल बहुत ही सुंदर और प्रसिद्ध है | क्या आप जानना चाहते है की हवा महल किसने बनाया था ? (Hawa Mahal Kisne Banaya Tha) तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ियेगा।
हवा महल क्यों बनवाया गया था?
जैसा की हम सभी जानते है की राजस्थान में गर्मी बहुत ज्यादा होती है तो ऐसे में गर्मियों के समय में ताजा हवा खाने और गर्मी से छुटकारा पाने के लिए हवा महल का निर्माण किया गया था। हवा महल में कुल 953 खिड़किया है। जिनमें से हर एक में छोटी जालीदार गुलाबी खिड़की, बालकनियाँ और लटकी हुई छतों और धनुषाकार छतें मौजूद हैं।
हवा महल किसने बनाया था? Hawa Mahal Kisne Banaya Tha?
हवा महल राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्तिथ है, इसका निर्माण सन 1799 में राजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था। इसे एक राजमुकुट की तरह डिजाइन किया गया है। हवा महल के वास्तुकार लाल चंद उस्ता थे। यह अद्वितीय पांच मंज़िला इमारत है जो एक मधुमक्खी के छत्ते के समान दिखाई देती है ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –