हल्दीराम एक निजी लिमिटेड कम्पनी है। जो कई तरह के नाश्ता प्रोडक्ट, पेय आदि का निर्माण करती है।आपने जरुर कई बार इस कम्पनी के नमकीन खरीदे होंगे, इस कम्पनी के द्वारा बनाए गये नमकीन आदि प्रोडक्ट बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं जिस कारण इसकी बिर्की काफी अधिक होती है। क्या आप जानते हैं कि हल्दीराम का मालिक कौन है? अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें इसमें आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।
हल्दीराम का मालिक कौन है
₹4,000 करोड़ के साथ हल्दीराम भारत की एक बहुत बड़ी कम्पनी है, जो स्नैक्स आदि का व्यापार करती है। इस कम्पनी की शुरुआत बीकानेर से की गयी थी जो आज पुरे देश में अपने प्रोडक्ट बेचती है। हल्दीराम के Chairman शिवकिशन तथा Co Owner प्रभु शंकर अग्रवाल है।
इस कम्पनी को गंगाविशन अग्रवाल ने शुरू किया था जो शुरुआत में शहर बीकानेर राजस्थान में एक नाश्ते की दुकान चलाते थे। हल्दीराम की शुरुआत ‘हल्दीराम’ के नाम से नहीं बल्कि बीकानेर की एक दुकान ‘भुजियावाले’ के नाम से शुरू हुई थी। जो बाद में चल कर हल्दीराम की गयी और एक कम्पनी के रूप रजिस्टर हुई।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –